जर्मनी प्रखंड के नोनीहाट मैं कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू
जर्मनी प्रखंड के नोनीहाट मैं कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू
रिर्पोट: रमेश कुमार
दुमका/नोनीहाट
दुमका के जर्मनी प्रखंड के नोनीहाट में शनीवर को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान का शुरुआत की गई। ये कथा का अयोजन प्रतेयक दिन 18 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक दिन के 3 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलेगी.
यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा निकालकर की गई जिसमे पहले दिन नोनीहाट के महिलाओं के द्वारा सैकड़ों की संख्या में अपनी अपनी सहभागिता दी गई.
यह कलश यात्रा आयोजन स्थल से नोनीहाट बाजार होते हुए पताल गंगा मंदिर तक गाजे बाजे के साथ निकाली गई .
इसके साथ ही पूरे धूमधाम से विशाल संगीत में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन का शुरुआत कथावाचक विष्णुकांत जी वृंदावन वाले द्वारा किया गया है.
पहले दिन कथा माहात्म्य का व्याख्यान करते हुए कथावाचक विष्णुकांत जी ने कहा कि रामायण महापुराण हमें आदर्श के साथ
जीवन जीने के तरीके सिखाती है, और श्रीमद् भागवत महापुराण हमें मरना कैसे हैं, यह सिखाती है.
उन्होन ने कहा कि भागवत महापुराण में भक्तों को मरने से पहले क्या कर्म करें कि अपनी मुक्ति को, कैसे प्राप्त कर सकें सुगम मार्ग का मार्गदर्शन केवल भागवत महापुराण में मिलता है.