दो बोतल विदेशी शराब के साथ बाईक सवार दो युवक गिरफ्तार
दो बोतल विदेशी शराब के साथ बाईक सवार दो युवक गिरफ्तार
रिपोर्ट: ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बाँका।
पंजवारा पुलिस ने मंगलवार सुबह दो बोतल विदेशी शराब के साथ बाईक सवार दो युवक को गिरफ्तार किया.
मामले की जानकारी देते हुये पंजवारा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि मंगलवार सुबह नियमित गश्ती के दौरान पंजवारा थाना के एएसआई अरुण कुमार सिंह ने माराटीकर के पास बाईक सवार दो युवक को शक के आधार पर रोका. तलाशी के दौरान बाईक के डिक्की से दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया मौके से बाईक को जब्त करते हुये दोनो युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान संतोष कुमार और प्रीतम कुमार के रूप में हुई है दोनों युवक बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गिरफ्तार दोनों युवकों पर बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया जाएगा.