Godda News:जिले में बीते 24 घंटे में हुए सड़क हादसों में गई तीन लोगों की जाने

 Godda News:जिले में बीते 24 घंटे में हुए सड़क हादसों में गई तीन लोगों की जाने 

Godda : गोड्डा जिला बीते 24 घंटो में हादसों का  शहर बना रहा। जिले में 24 घंटे के अंदर तीन अलग अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जाने चली गई है। दो हादसे गोड्डा- पीरपैंती रोड में हुए। वहीं तीसरा हादसा गोड्डा- भागलपुर रोड में हुआ है। पहली घटना शहर के रौतारा चौक के निकट घटी.

शहर की प्रोफेसर कालोनी में एक विवाह समारोह के लिए भोजन तैयार कर अपने घर लौट रहे कैटरिग मजदूर 51 वर्षीय भोला सिंह को गुरुवार की देर रात एक अज्ञात ट्रक ने कुचल डाला। मृतक पथरगामा के गंगटी गांव के रहने वाले थे.

मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना गोड्डा- पीरपौंती रोड में ही हरना मोड़ के निकट घटी। इसमें एक अनियंत्रित मालवाहक वैन के पेड़ से टकराने से चालक प्रमोद दास की मौत हो गई है.

इसे भी पढ़ें:–Video:जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 8 व्यक्ति घायल

शुक्रवार की दोपहर गोड्डा-भागलपुर रोड में सिकटिया के निकट गैस सिलेंडर लदा ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक पवन साह की मौत हो गई. मृतक पोड़ैयाहाट के मचखार गांव के रहने वाले थे.

इसे भी पढ़ें:Deoghar:कच्ची सड़क पर कीचड़ से मुक्ति के हर प्रयास विफल, रहवासी हो रहे परेशान

रौतारा चौक के निकट गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में भोला सिंह नामक कैटरिग मजदूर की मौत हो गई। मृतक पथरगामा थाना क्षेत्र के गंगटी गांव के रहने वाले थे। भोली सिंह शादी समारोह में कैटरर के साथ सहायक कारीगर का काम करते थे.

रात में वह प्रोफेसर कालोनी से काम कर वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने रौतारा चौक के नजदीक उन्हें कुचल दिया। नगर थाना की पुलिस घटना ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

 दुसरी घटना में  जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरना मोड़ के पास गुरुवार की रात एक टाटा 407 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चालक ढाड़ाचक निवासी प्रमोद दास की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंस चालक का शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

देर रात से सुबह चार बजे तक गैस कटर और जेसीबी की मदद से शव को वाहन से निकाला गया। लोगों का कहना है कि रौतारा चौक पर धक्का मारने के बाद उक्त वाहन तेज गति से भाग रहा था उसी क्रम में यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

वोही तीसरी घटना डुमरिया सदर प्रखंड के मोतिया ओपी क्षेत्र के गोड्डा- भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 333 (ए) पर सिकटिया संथाली टोला के समीप शुक्रवार की दोपहर घटी जिसमें मोटरसाइकिल चालक 29 वर्षीय पवन साह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

मोतिया ओपी प्रभारी मनोरंजन कुमार, एएसआई आरके सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन इसके पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वह पंजवारा की ओर गोड्डा जा रहा था.

विपरीत दिशा से गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदकर तेज रफ्तार में पंजवारा की ओर निकल गया। ट्रक के धक्के से मोटरसाइकिल सवार का शरीर व चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

पुलिस ने मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 17- 7129 के आधार पर गाड़ी मालिक का पता लगाया। एएसआइ आरके सिंह ने बताया कि युवक पवन साह पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मचखार गांव के निवासी थे। पवन साह अपने घर का इकलौता वारिस था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?