नि:सहाय, विकलांग व विधवा के बीच कंबल वितरित
नि:सहाय, विकलांग व विधवा के बीच कंबल वितरित
रिपोर्ट: ब्रजेश राठौर
पंजवारा बांका।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए नि:सहाय, विकलांग विधवा व जरुरतमंद के बीच दो दर्जन कंबल का वितरण रजौन प्रखंड अंतर्गत सिंहनान (सरकार पंचायत भवन) में शनिवार को किया गया. कंबल भागलपुर परीक्षा नियंत्रक सह समाजसेवी सानू कुमार तथा टीम सच्ची खबर अच्छी खबर के सौजन्य से पत्रकार अमित कुमार झा को उपलब्ध कराया गया था.
कंबल पाकर सभी बहुत खुश थे कि अब ठंड में राहत मिलेगी. इस मौके पर भागलपुर परीक्षा नियंत्रक सह समाजसेवी सानू कुमार ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, हर सामर्थ्यवान को अपने आस- पास के जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.
बांका जिला शिक्षा सचिव आलोक रंजन ने कंबल वितरण को महान कार्य बताया, साथ ही कहा कि विकट परिस्थितियों में पत्रकार द्वारा खबर संकलन के साथ सामाजिक कार्यों में भागीदारी काफी सराहनीय है.
विज्ञान स्पेशलिस्ट शिक्षक बरुण कुमार चौधरी ने कहा कि यह कंबल इस ठंड में तन ढ़कने के काम आयेगा. इस मौके पर अंग्रेजी कॉमेंटेटर देवेंद्र कुमार मिश्र, प्रशांत कुमार आदि वितरण में सहयोग कर रहे थे.
कंबल पाने वाले में संगीता देवी, नीलम देवी, सुशीला देवी, इंदू देवी, चिगो दादा, रुकमणि देवी, सुशील मिश्र, सुनील मिश्र, वंदना देवी, प्रदुमण मिश्र, मोसरफी दास, नरेश यादव, कामेश्वर दास, मक्को देवी, चूल्हो देवी, नूतन देवी, वंदना देवी, नीरा देवी आदि का नाम शामिल है.