मोदी-योगी की तस्वीरों पर विपक्ष ने ली चुटकी कहा ये कैसा लोचा, आगे से शॉल पीछे से अंगोछा”,
On the pictures of Modi-Yogi, the opposition took a jibe and said, ‘How is this locha, shawl from front to back’,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दो तस्वीरें 21 नवंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जो लगातार चर्चा में हैं.
इन तस्वीरों को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने इस बात का जिक्र कर चुटकी ली है कि योगी के साथ चहलकदमी करते हुए एक तस्वीर में पीएम मोदी के कंधों पर शॉल दिख रही है, जबकि उसी वक्त की दूसरी तस्वीर में ऐसा नहीं है.
राष्ट्रीय लोक दल चीफ जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा है, ”योगी जी का जादू देखिए! आते समय शॉल है, लेकिन जाते हुए, शायद हाथ की सफाई से गायब कर दिया!!”
योगी जी का जादू देखिए!
आते समय शाल है, लेकिन जाते हुए, शायद हाथ की सफाई से गायब कर दिया!! pic.twitter.com/5am9ImrwOW
— Jayant Singh (@jayantrld) November 21, 2021
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा है, ”राजभवन में 12 कैमरे से यह फोटो उतारी गई. एक फोटो में कंधे पर शॉल रखे हैं और दूसरी फोटो वगैर शॉल के है.”
#फोटोजीवी_प्रधानमंत्री राजभवन में 12 कैमरे से आज यह फोटो उतारी गई।
एक फोटो में कंधे पर शॉल रखे हैं और दूसरी फोटो वगैर शॉल के है।
विश्लेषकों का मानना है कि सुल्तानपुर में सीएम अजय सिंह विष्ट को सड़क पर अकेले पैदल छोड़ देने का डैमेज कंट्रोल है मोदी का।#यूपी_में_भाजपा_खत्म pic.twitter.com/8peodFHjyN— I.P. Singh (@IPSinghSp) November 21, 2021
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी अपने ट्वीट में इसी बात की तरफ इशारा किया है.
Spot the difference 👇 pic.twitter.com/f5XJ2uz7Of
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 21, 2021
इसके अलावा समाजवादी पार्टी नेता उदयवीर सिंह ने कहा है, ”इस तस्वीर में ये कैसा लोचा. आगे से शॉल पीछे से अंगोछा.”
इस तस्वीर में ये कैसा लोचा
आगे से शॉल पीछे से अंगौछा pic.twitter.com/Ym3jucsZiI— Udaiveersingh (@UDhakre) November 21, 2021