छठ घाटों की तैयारियां तेज, बाजारों में दिखा भीड़ भाड़

छठ घाटों की तैयारियां तेज, बाजारों में दिखा भीड़ भाड़

ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका/संवाददाता

महापर्व छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नदियों तथा अन्य जलस्रोतों के निकट छठ घाट का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।पंजवारा में भी निर्वतमान मुखिया ,स्थानीय समाजसेवियों एवं दर्जनों युवा घाट निर्माण में सहयोग कर रहे हैं।और चीर नदी में अलग अलग जगह पर छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है ।साथ ही इन घाटों तक छठव्रतियों को पहुँचने के लिए सुगम मार्ग बनाया जा रहा है। वहीं घाट के आसपास लाइटिंग का भी प्रबंध स्थानीय युवाओं द्वारा किया जा रहा है.

वहीं चारदिवसीय महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन खरना को लेकर खरीदारी करने बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पंजवारा बाजार में सड़क किनारे दोनों और अस्थाई दुकानें सजी हुई दिखाई दी और दुकानों में खरीदारी के लिए लोगों की खासी भीड़ देखी गई.

खरना को लेकर दूध, गुड ,ईंख ,केला की विशेष बिक्री रही। वहीं महापर्व छठ को लेकर बाजारों में नारियल,सुप डाला,फल,पूजन सामग्री की बिक्री भी जोरों पर रही। बाजार में भीड़ की वजह से मुख्य मार्ग पर जाम भी लगता रहा । हालांकि थानाध्यक्ष के निर्देश पर तैनात किए गए होमगार्ड के जवानों ने जाम को हटाने एवं सुचारू रूप से यातायात परिचालन में जुटे रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?