बाल विवाह व बाल श्रम से करें परहेज : डालसा

बाल विवाह व बाल श्रम से करें परहेज : डालसा

गोड्डा।

गोड्डा झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के पेन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यक्ष सह पीडीजे सत्यप्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रखंडों में डालसा की गठित टीम ने ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजना व कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को महागामा की टीम के रामविलास महतो व सुषमा मरांडी ने प्रखंड क्षेत्र के फुदकीपुर, सिमरतला, होंड्रा आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों को जागरुकता का पाठ पढ़ाया। ग्रामीणों को कहा कि बाल विवाह व बाल श्रम समाज के लिए अभिशाप है।

वर्तमान समय में सरकार की ओर से बच्चों की पढ़ाई व पुनर्वास की अनेक योजनाएं संचालित हो रही हैं। ऐसे में बच्चों का बचपन बचाएं और उन्हें अधिकार प्रदान करें। बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है और स्थानीय स्तर पर सारी सुविधाएं मौजूद हैं। इसका लाभ लें और बच्चों का भविष्य बनाएं। इसके अलावा सदर प्रखंड की टीम ने अमलो, फसिया, खटनई सहित अन्य गांवों में जाकर ग्रामीणों को जागरुकता का पाठ पढ़ाया।

पथरगामा की डालसा टीम के पैनल अधिवक्ता तारकेश्वर झा, पीएलवी मार्था टुडू एवं जोबाती मुर्मू, बसंतराय में मो. हसीब, मेहरमा में दयानंद यादव व विमल टुडू, पथरगामा में मार्था व जोगाती ने, महागामा में रामविलास महतो व सुषमा मरांडी, सुंदरपहाड़ी में जायसवाल मांझी एवं मो.तबरेज, पोड़ैयाहाट में अजीत कुमार सहाय, पीएलवी शंकर चंद्र सेन एवं सुशील कुमार साह, ठाकुरगंगटी में मुन्नी रानी व जयकृष्ण यादव, बोआरीजोर में दिलीप यादव एवं सुषमा मुर्मू आदि ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरुकता का पाठ पढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?