जन वितरण की दुकान में अब बटेगा साड़ी एवं धोती जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है
जन वितरण की दुकान में अब बटेगा साड़ी एवं धोती जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है
गोड्डा।
मेहरमा प्रखंड के विभिन्न गांवों के राशन कार्ड धारियों के बीच सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी-धोती वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर सोमवार को 100 में से 67 जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हीं प्रखंड कार्यालय से धोती, साड़ी का उठाव कर पाए।
जिसे डीलर अपने अपने क्षेत्र के राशन कार्ड धारियों के बीच 10-10 रूपए में एक साड़ी,तथा एक धोती या लुंगी वितरित किया जाएगा। प्रखंड नाजिर युगल किशोर मंडल ने बताया कि डीलरों को विधायक प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि की उपस्थिति में कार्ड धारियों के बीच वस्त्र वितरित करने का निर्देश दिया गया है।
इधर दीपावली तक वस्त्र वितरण की स्थिति पर संशय की स्थिति बनी हुई है। बताया जाता है कि डोलर से कार्ड धारियों को राशन या वस्त्र लेने के लिए ई पोस मशीन में अंगूठा लगाना पड़ता है। जिससे पर्ची निकलती है। इसके आधार पर ही राशन या वस्त्र वितरित किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। समय भी काफी कम है ऐसी स्थिति में दीपावली तक सभी को साड़ी,धोती मिल हीं जाएगी। इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है।