छठ पूजा को लेकर घाट की सफाई का सिलसिला है जारी
छठ पूजा को लेकर घाट की सफाई का सिलसिला है जारी
गोड्डा।
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र की तेतरिया माल पंचायत अंतर्गत कजरेल नदी में छठ घाट की सफाई का कार्य ग्रामीण नवयुवकों द्वारा जारी है। सोमवार को कजरेल, मनीयनकला, नयाचक, झुरकुसिया, धुनियाबांध आदि गांवों के युवाओं ने मिलकर कजरेल नदी स्थित लंबे, चौड़े, गहरे छठ घाट की सफाई शुरू की।
बताते चलें कि कजरेल गांव के नदी किनारे छठ घाट पर निकटवर्ती कई गांवों के श्रद्धालु छठ पर्व मनाने आते हैं। इसी नदी किनारे में काफी पुराना शिव मंदिर भी है। साथ ही साथ कुछ ही दूरी पर एक विशाल पेड़ भी है और बैठने की भी चबूतरा की भी व्यवस्था है। कुछ दूरी तक काफी दिनों पूर्व छठ घाट में पक्की सीढ़ी भी बनाई गई थी। लेकिन अब वह क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह नदी काफी अधिक गहरी है जिसके कारण कि पूरे वर्ष इस नदी में पांच से 10 मीटर पानी रहता है। नदी लंबी चौड़ी और गहरी रहने के कारण जिसमें छठ पूजा मनाई जाती है, तो देखने में काफी सुंदर लगता है। ग्रामीणों द्वारा लाइट व्यवस्था भी की जाती है। ढोल, बाजा और सजावट के साथ सौंदर्यीकरण भी किया जाता है।
यह छठ घाट काफी लंबा-चौड़ा रहने के कारण यहां पक्की घाट और सीढी निर्माण कराना आवश्यक है। ताकि छठ पर्व मनाने वाले श्रद्धालु और भगवान भास्कर को अर्घ्य देने वाले श्रद्धालु आसानी से अर्क दे सकेंगे। इस नदी में छठ व्रती और श्रद्धालु महिलाओं की अधिक भीड़ लगती है। महिलाएं एक-दूसरे को सिदूर पहनाती है और आशीर्वाद का आदान प्रदान करती है। इस इलाके के निवासी छठ पर्व को काफी मान्यता के अनुसार हर्षोल्लास ढंग से मनाते हैं।