भाजपा ने जाति और आवासीय प्रमाण पत्र त्वरित निर्गत कराने की मांग को लेकर दिया धरना

भाजपा ने जाति और आवासीय प्रमाण पत्र त्वरित निर्गत कराने की मांग को लेकर दिया धरना

गोड्डा।

जिले में जाति एवं निवासी प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने पर भाजपा जिला मुख्यालय की ओर से स्थानीय अशोका स्तंभ पर एक दिवसीय धरना रखा गया यह धरना अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी के निर्देशानुसार किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव मेहता ने कहा कि अनुसूचित जाति समाज के लोगों को अभी सरकार की ओर से जाति और आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। सरकार इसके लिए त्वरित कार्रवाई करे और अधिकारियों को निर्देश दें। अन्यथा भाजपा पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होजाएगी।

अनुसूचित जाति समाज का आवासीय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जाने के विरोध में सोमवार को गोड्डा जिला मुख्यालय के शहीद स्तंभ परिसर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने धरना देकर गोड्डा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि भूमिहीन अनुसूचित जाति परिवारों का जाति, निवासी प्रमाण पत्र सुलभता से निर्गत किया जाए और ऐसे लोगों को अनावश्यक परेशान ना किया जाए। मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष आलोक पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता, भाजपा नगर अध्यक्ष गप्पू सिन्हा, हनवारा मंडल अध्यक्ष दिलीप पासवान, महागामा मंडल अध्यक्ष श्याम रविदास, बसंतराय मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार दास, कार्यकारी सदस्य बासुदेव दास, रंजीत कुमार दास, गनेशी साह, बादल ठाकुर, गोड्डा नगर अध्यक्ष अभिनंदन राज, विकास कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?