ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत , दो घंटा सड़क जाम
ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत , दो घंटा सड़क जाम
गोड्डा।
पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पोड़ैयाहाट गोड्डा मुख्य मार्ग पर सुग्गाथान चौक पर बुधवार को ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजदाहा गांव के सुभाष हांसदा के रुप में की गई। मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण ने मृतक के स्वजनों के सहयोग से सुगाथान मुख्य चौक को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी गजेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेश्वरी प्रसाद यादव ने मृतक के स्वजनों व ग्रामीणों को समझाकर जाम को दो घंटे बाद हटवा दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने राजवीर कंस्ट्रक्शन को दूरभाष पर खबर कर तत्काल उक्त स्थान पर स्पीड ब्रेकर बनवाया।
मृतक के स्वजनों व ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा जो भी मुआवजा होगा व मृतक के स्वजनों को दिया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुभाष हांसदा ट्रेक्टर के साथ मजदूरी का काम करता था। बुधवार को उक्त ट्रैक्टर पर सीमेंट लोड करके हरियारी से पोड़ैयाहाट की ओर जा रहा था। सुभाष टेलर के डाला पर बैठा हुआ था। इसी क्रम में वह सरक कर चक्का के नीचे गिर गया।
जिससे सुभाष का सिर कुचला गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मजदूर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग व सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के स्वजनों को दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क पर ब्रेकर नहीं होने के कारण इस जगह पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसीलिए यहां पर स्पीड ब्रेकर रहना जरूरी है।