13 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर, खरीदार-विक्रेता सहित चार गिरफ्तार

13 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर, खरीदार-विक्रेता सहित चार गिरफ्तार,

पलामू।

बिहार से आयातित अवैध पदार्थ के साथ आज मेदिनीनगर में पुलिस ने विशेष अभियान के तहत इस धंधे से जुड़े एक महिला समेत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दिया है। पलामू जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुमार विजय शंकर ने बताया कि, मादक पदार्थों की तस्करी और खरीद- बिक्री रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने सोमवार को नशीले पदार्थ हेरोइन के साथ तस्कर, एक महिला विक्रेता और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। सांथ ही 13 ग्राम हेरोइन, दो मोटरसाइकिल और चार 4740 रूपए बरामद हुए है। बरामद हेरोइन की बाजार कीमत 35-40 हजार रूपए है। पुलिस ने खरीदार (नशेबाज) राजा उर्फ राजू (27 वर्ष), तस्कर ,गढ़वा निवासी राकेश कुमार गौड़(34), बजरंगी कुमार गुप्ता, मेदिनीनगर में खुदरा विक्रेता प्रमोद साव (35)के अलावे, इसकी पत्नी अजंती देवी (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि, विक्रेता महिला चिकित्सकीय जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला को आइसोलेशन में रखा गया है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि, जेलहाता मोहल्ले के आस-पास क्षेत्रों में अभियान संचालित की गई,जहां दो मोटरसाकिल पर सवार चार संदिग्ध (एक महिला एवं तीन पुरूष) को रोका गया। पूछताछ एवं तलाशी के दौरान उनके पास से 13 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन एवं मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। अधिकारी ने बताया कि,मादक पदार्थों के कारोबार बिहार के सासाराम से गढ़वा तक जुड़ा है। सासाराम से हेरोइन लाकर गढ़वा और फिर पलामू और लातेहार में बेचा जाता हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, पुलिस टीम कई दिनों से इस काले कारोबार पर नजर रख रही थी।गुप्त जानकारी में अजंती देवी के बारे था कि, वह हेरोइन का खुदरा-बिक्री करती है। इसे गढ़वा के तस्कर लाकर हेरोइन पहुंचाते हैं। अजंती देवी के यहां कई युवा हेरोइन खरीदने के लिए पहुंचते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार हेरोइन का कारोबार बड़े ही नाटकीय ढंग से और भरपूर लाभ के साथ होता है। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि दो ड्रग पैडलर, थोक विक्रेता के रूप में काम करते हैं। छानबीन में सामने आया है कि , गढ़वा की रहने वाली गीता सोनी मुख्य ड्रग पैडलर है। फिलहात गीता देवी छतीसगढ़ के अंबिकापुर में हेरोइन की तस्करी करते पकड़ी गयी है और जेल में है। पुलिस ने कीमत के बाबत बताया कि,गीता सोनी से राकेश 1200 रूपए प्रति ग्राम हेरोइन खरीदता है। राकेश से बजरंगी 1400 रूपए प्रति ग्राम हेरोइन लेता है। इसी तरह बजरंगी 2200 रूपए प्रति ग्राम के हिसाब से अजंती को देता है। अजंती एक ग्राम हेरोइन को 14 पुड़िया में भरकर अलग-अलग दामों पर बेचती है। पांच-पांच सौ रूपए की पांच पुड़िया, जबकि तीन-तीन सौ रूपए की 9 पुड़िया के हिसाब से अजंती खुदरा में हेरोइन की बिक्री करती है। इस तरह अजंती को एक ग्राम में 5200 रूपए की कमाई होती है। अधिकारी ने बताया कि, इस अवैध कारोबार से जुड़े सभी तत्वों को जल्द गिरफ्तार करने की योजना पलामू पुलिस को है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?