मुख्यमंत्री 70 करोड़ की योजनाओं का आज गोड्डा में करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
मुख्यमंत्री 70 करोड़ की योजनाओं का आज गोड्डा में करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
गोड्डा।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को जिले के बोआरीजोर प्रखंड में पढ़ने वाले राजाभिठ्ठा स्टेडियम में सरकारी कार्यक्रम में शिरकह्मत करेंगे और यहां सीएम तकरीबन एक घंटा तक रुकेंगे और करीब 70 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। इसमें 34.83 करोड़ की योजनाओं का आनलाइन उद्घाटन सीएम के हाथों द्वारा किया जाएगा। जिसमें भवन प्रमंडल, भवन निगम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल आदि एजेंसियों की योजनाएं शामिल होगी। साथ ही इन्हीं कार्य एजेंसियों की योजनाओं की सीएम आधारशिला भी रखी जाएगी। इसमें भवन प्रमंडल की दस योजना, जिला परिषद की 11 योजनाएं, विशेष प्रमंडल की 52 और पथ निर्माण विभाग की एक योजना की आधारशिला मुख्यमंत्री रखेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री की ओर से करीब आठ करोड़ पचास लाख रुपए की परिसंपत्तियों और ऋण का भी वितरण लाभुकों के बीच किया जाएगा। जेएसएलपीएस से जुड़े सखी मंडल की 453 महिला लाभुकों के बीच करीब दो करोड़ 26 लाख रुपए की ऋण राशि मुख्यमंत्री के हाथों बाटी जाएगी। इसके अलावा एलडीएम की देखरेख में 222 किसानों के बीच एक करोड़ 79 लाख रुपये केसीसी के रूप में वितरण किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग को मुख्यमंत्री आठ अदद एंबुलेंस भी सौपेंगे। जबकि सीएम मंच से ही दस लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के गृह प्रवेश के लिए चाबी सौपेंगे। साथ ही 15 लोगों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के हाथों दिया जाएगा। साथ ही अंतरराज्यीय प्रवासी मजदूर सहायता अनुदान के तहत दो लाभुकों को दो लाख रुपये का अनुदान भी दिया जाएगा। आपदा प्रबंधन की ओर से भी दो लाभुकों को भी एक लाख तीस हजार रुपये की राशि दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सीएम खेल विभाग की ओर से एक स्पोर्ट्स किट का वितरण भी करेंगे। साथ ही 17 ग्राम प्रधानों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं सहकारिता विभाग की ओर से एक कंप्यूटर सेट का वितरण भी मुख्यमंत्री के हाथों किया जाएगा। मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे हेलीकाप्टर से राजाभिट्ठा स्टेडियम में बने हेलीपैड पर उतरेंगे, उन्हें पुलिस लाइन के परिवहन परिचारी श्रीकांत मरांडी की अगुवाई में गारद सम्मान (गार्ड आफ आनर) दिया जाएगा। आगमन और प्रस्थान के दौरान गार्ड आफ आनर दिया जाएगा जिसमें जिले भर के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में स्वागत भाषण उपायुक्त भोर सिंह यादव देंगे जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त चंदन कुमार करेंगे। बता दें कि राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र पूर्व में उग्रवाद प्रभावित इलाका रहा है। लिहाजा यहां मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए जेड प्लस श्रेणी की व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे में पुलिस बल का पहरा रहेगा और सभी व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए डीसी और एसपी स्वयं कमान संभाल रखे हैं। रविवार को अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का दौरा कर वहां तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया।