उपायुक्त के आदेश के बावजूद संवेदक ने विद्यालय भवन हैंड ओवर करने से कर दिया इनकार।
नवनिर्मित कस्तूरबा विद्यालय का ताला तोड़कर छात्राओं को कराया गया प्रवेश उपायुक्त के आदेश पर।
गोड्डा।उपायुक्त के आदेश के बावजूद जब संवेदक ने नवनिर्मित बसंतराय के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हैंड ओवर करने से इंकार कर दिया, तो प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी की मौजूदगी में विद्यालय का ताला तोड़वाकर छात्राओं को प्रवेश कराया गया।
दरअसल, उपायुक्त ने आदेश दिया था कि बुधवार तक हर हाल में पथरगामा के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत बसंतराय प्रखंड क्षेत्र की छात्राओं को बसंतराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुस्ती पंचायत के महेशपुर गांव के समीप नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रवेश कराना है। उपायुक्त के आदेश का पालन करते हुए वार्डन नीलिमा कुमारी एवं अन्य शिक्षक बुधवार को करीब 200 छात्राओं के साथ जब महेशपुर में नवनिर्मित विद्यालय पहुंची, तो अंदर से में संवेदक के आदमी ने ताला खोलने से इंकार कर दिया। करीब 4 घंटे तक शिक्षक एवं छात्राएं विद्यालय के बाहर जमे रहे, लेकिन संवेदक ने स्कूल का ताला नहीं खोला। इस बात की जानकारी वार्डन ने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार को दी।
इस सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार बसंतराय के थाना प्रभारी गिरिधर गोपाल एवं पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे। ताला तोड़ कर छात्राओं को विद्यालय के अंदर प्रवेश कराया गया।
वार्डेन नीलिमा कुमारी ने बताया कि उपायुक्त के आदेश पर बुधवार को ही सभी छात्राओं को विद्यालय में हर हाल में शिफ्ट कर जाना है । इसलिए हम लोग सभी सामान के साथ पहुंचे। संवेदक को सूचना देने के बावजूद ताला नहीं खोला गया। चार घंटे तक बच्चे बाहर परेशान रहे। प्रशासन के द्वारा ताला तोड़ कर छात्राओं को विद्यालय के अंदर प्रवेश कराया गया।
*समाचार आज तक