प्लस टू उच्च विधालय पंजवारा में इंटरमीडिएट की जांच परीक्षा हुई प्रारंभ
प्लस टू उच्च विधालय पंजवारा में इंटरमीडिएट की जांच परीक्षा हुई प्रारंभ
रिपोर्ट: ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका।
प्लस टू उच्च विद्यालय पंजवारा में बुधवार से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले छात्र छात्राओं के लिए इंटरमीडिएट के सेंटअप परीक्षा प्रारंभ हो गई। परीक्षा के पहले दिन कला संकाय के विषयों की परीक्षा हुई.
इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विमल कुमार विनोद ने बताया कि बुधवार को प्रथम पाली में मनोविज्ञान जबकि द्वितीय पाली में इतिहास विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। गुरुवार से विज्ञान संकाय की परीक्षा प्रथम पाली में भौतिकी विषय से शुरू हो रही है।जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के छात्र राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा देंगे।