प्रदीप यादव का मधुपुर वाला कर्ज जो हमारे ऊपर है, उनका कर्ज इन्हें दिल्ली भेजकर होगा चुकता : हफीजुल

GODDA/Poeyahat: सोमवार को गोड्डा पोड़ैयाहाट के दौरे में आए बोहरा में राज्य के पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद, अल्पसंख्यक कल्याण व निबंधन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने सर्वोदय हाट के स्टेडियम में विक्की मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस इस मौके पर उन्होंने शिक्षा को जरूरी बताते हुए बच्चों को शिक्षित बनाने व शिक्षा में आगे बढ़ने की पर जोर देने की बात कही,ताकि बच्चे शिक्षित होकर आगे चलकर नाम रोशन कर सकें। कहा की आज खेल में भी काफी केरियर की संभावनाएं है.

Ad

उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को निरंतर बनाए रखने की बात कही, साथ ही कहा की जैसी प्रतिभा बच्चों में है उस प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। कहा कि वह खुद मंत्री हैं लेकिन वह अपने बच्चे को एक फुटबालर बनाना चाहते हैं और उसे प्रशिक्षित भी कर रहे हैं। उन्होंने विधायक प्रदीप यादव की तारीफ की और कहा कि सौभाग्य से ऐसे नेता क्षेत्र को मिलते हैं,इस बीच उन्होंने सबसे बड़ी बात कही की हम प्रदीप यादव के मधुपुर का कर्ज इन्हे दिल्ली भेजकर चुकता करेंगे.

ऐसे नेताओं को दिल्ली पहुंचाने का काम आप लोग करें। यहां के अहंकारी वह हवाबाज नेताओं को क्षेत्र से उखाड़ फेंके ताकि क्षेत्र का चतुर्दिक विकास हो सके। उन्होंने बोहरा सर्वोदय हाट एवं सिंहेंश्वर मंदिर का पर्यटन विभाग से सौंदर्यीकरण करने का आश्वासन दिया और कहा कि विधायक प्रदीप यादव का कोई भी काम उनके यहां नहीं रुकेगा.

विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मंत्री हफिजुल हसन अंसारी काम करने वाले मंत्री हैं इनके ऊपर कई विभागों का दायित्व जिन्हें यह सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। मेला समिति के अध्यक्ष उपेंद्र यादव, सचिव सुखदेव यादव ने माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया। वहीं क्रीड़ा मंच के अध्यक्ष विकास यादव, पप्पू मरीक, गुलशन, पिटू, बंटी आदि ने उन्हें माला पहनाया.

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष निरंजन पोद्दार जिप सदस्य घनश्याम यादव, नगर उपाध्यक्ष वैणु चौबे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, पूर्व झामुमो जिला अध्यक्ष राजेश मंडल, झामुमो जिला सचिव बासुदेव सोरेन, कयूम अंसारी, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जय कांत यादव, अजय शर्मा, अरुण साह पटेल झा, मतीन अंसारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?