पलामू में मुठभेड़ के बाद टीएसपीसी के सशस्त्र एरिया कमांडर गिरफ्तार

पलामू में मुठभेड़ के बाद टीएसपीसी के सशस्त्र एरिया कमांडर गिरफ्तार

पलामू।

पलामू जिले में आज सुबह पुलिस दल और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ‘तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी ‘ के हथियारबंद दस्ते के साथ हुई हल्की मुठभेड़ के बाद टीएसपीसी के स्वयंभू एरिया कमांडर किसलय कुमार सिंह (27)को गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दिया है। गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिन्दा गोली, एक खोखा और आपतिजनक लिखे पांच पर्चा बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने मेदिनीनगर में संवाददाताओं को बताया कि, मुठभेड़ मनातू थानान्तर्गत केदल जंगल में उस वक्त हुई, जब दो दिशा से पुलिस का अलग-अलग दल खुफिया सूचना के आधार पर टीएसपीसी के स्वयंभू जोनल कमांडर की खोज में था, तभी घात लगाए उग्रवादियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी शुरू कर दिया। इस मुठभेड़ में भागने के क्रम में किसलय गिर गया , जिसे पुलिस ने दबोच लिया ।इसके अन्य चार साथी जंगल एवं पहाङ के फायदा उठा कर भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार स्वयंभू एरिया कमांडर किसलय को पलामू जिले के तीन पुलिस थानों में तलाश थी ।इसके ऊपर अबतक आठ आपराधिक एवं उग्रवादिक मामले दर्ज हैं। इस उग्रवादी के विरुद्ध मनातू, सतबरवा और लेस्लीगंज थाना में मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, किसलय बचपन से आपराधिक कांड को अंजाम देता आ रहा था ।सबसे पहले 26 सितम्बर 2012 को उसने आपराधिक कृत्य अपने गांव गवही (मनातू) में किया था।सिन्हा ने बताया कि, यह उग्रवादी पिछले चार साल से टीएसपीसी से जुङ कर उग्रवादी घटनाओं को अंजाम दे रहा था ।इस सिलसिले में पहली बार लेलेस्लीगंज थाना में सात अक्टूबर 2017 को मामला दर्ज हुआ था। सिन्हा ने बताया कि ,किसलय स्वचालित राइफल ( सेल्फ लोडिंग राइफल/एस एल आर)चलाने में माहिर है। इसने पूछताछ में पुलिस को जानकारी दी है कि, टीएसपीसी के दस्ते में आधुनिक हथियार पर्याप्त मात्रा में हैं। इसमें राइफल, सेमी ऑटो गन, बम-बारुद और एके 47 जैसे हथियार हैं। मुठभेड़ के बाबत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना थी कि, टीएसपीसी के कथित स्वयंभू जोनल कमांडर शशिकांत जी, अपने दस्ते के साथ मनातू के चुनिंदे ठीकेदारों से कथित लेवी वसूलने के लिए आया हुआ है ।इसी क्रम में पुलिस के हाथ स्वयंभू एरिया कमांडर किसलय लग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?