मध्य प्रदेश के बारूदी सुरंग बिछाने वाला विशेषज्ञ, उग्रवादी के साथ पलामू में गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के बारूदी सुरंग बिछाने वाला विशेषज्ञ, उग्रवादी के साथ पलामू में गिरफ्तार

पलामू।

झारखंड के पलामू जिले में उग्रवादियों के लिए बारूदी सुरंग बिछाने के उद्देश्य से आए मध्य प्रदेश के बम विशेषज्ञ को आज पुलिस ने प्रतिबंधित ‘ तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी के सब जोनल कमांडर के साथ विशेष पुलिस दल ने गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बातचीत में बताया कि, मध्य प्रदेश के कटनी जिले के चपरा के गुङिया पारधी टीएसपीसी के लिए लिए पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए बारूदी सुरंग बिछाने के मकसद से आया था, जिसे उक्त उग्रवादी संगठन के स्वयंभू सबजोनल कमांडर शशिकांत जी उर्फ आरिफ जी उर्फ सुदेश जी के सहयोगी विनय सिंह के साथ तरहसी थानान्तर्गत दन्दू के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि, बारूद एवं बम विशेषज्ञ पारधी के पास से चार एके 47 का गोली बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, पारधी जंगली सूअरों के शिकार करने के ग्रामीणों के निम॔त्रण पर प्रायः पलामू आया करता था, जिसे टीएसपीसी के उग्रवादियों ने कब्जे में लेकर बारूदी सुरंग बिछाने के लिए ले जा रहे थे, तभी विशेष पुलिस दल ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। सिन्हा ने बताया कि , पुलिस की सक्रियता देख टीएसपीसी के अन्य उग्रवादी चकमा देकर भाग खङे हुए, मगर उन सभी को चिन्हित एवं पहचान कर लिया गया है और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सिन्हा ने बताया कि,गिरफ्तार गुङिया पारधी बम बनाने और बारूदी सुरंग बिछाने के विशेषज्ञ है ।इसके इतिहास को खंगाला जा रहा है तथा विशेष पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?