जिले के 2.34 लाख परिवार को सोना सोबरन योजना का मिलेगा लाभ

जिले के 2.34 लाख परिवार को सोना सोबरन योजना का मिलेगा लाभ

गोड्डा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना का शुभारंभ बुधवार को नगर भवन भतडीहा में आयोजित आनलाइन कार्यक्रम में सीएम के हाथों हुआ। कार्यक्रम स्थल पर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, उपायुक्त भोर सिंह यादव, अपर समाहर्ता जुल्फिकार अली, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र मंडल, उपाध्यक्ष वेणु चौबे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव आदि ने योजना की शुरूआत की। उद्घाटन दिवस पर राज्य मुख्यालय से भेजे गए 100 पीस धोती साड़ी व लुंगी का वितरण गरीब परिवारों के बीच किया गया। वहीं राज्य मुख्यालय से गोड्डा सदर प्रखंड के एक ट्रक वस्त्र की आपूर्ति कर दी गई है। अन्य प्रखंडों के लिए भी सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के वस्त्र इसी सप्ताह पहुंच जाएंगे। जिले में कुल दो लाख 34 हजार 516 गरीब परिवारों को दस रुपये में क्रमश: धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण किया जाना है।

योजना की दी गई विस्तृत जानकारी: कार्यक्रम में विधायक प्रदीप यादव ने सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी वितरण योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित राशन कार्डधारियों को मिलेगा।

पहचान के लिए लाना होगा दस्तावेज

उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत लाल और पीला कार्ड धारी लाभुक परिवार को एक साड़ी एवं एक धोती अथवा लूंगी का वितरण किया जाना है। सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना का लाभ लेने हेतु लाभुकों का राशन कार्ड होना अनिवार्य है। राशन कार्ड के अतिरिक्त अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविग लाइसेंस/मुखिया/वार्ड पार्षद द्वारा अनुशंसित होना) दिखाना अनिवार्य होगा, ताकि जरूरत मंद लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके। सोना – सोबरन, धोती – साड़ी वितरण योजना 2020-21 के तहत वर्ष में दो बार खाद्य सुरक्षा अधीनियम के तहत अच्छादित लाभुकों को धोती-साड़ी/लूंगी जन वितरण प्रणाली के माध्यम से दिया जाएगा।

ये रहे उपस्थित: मंच का संचालन राजीव साह एवं समापन जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया। मौके पर विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला आपूर्ति विभाग के कर्मी, विभिन्न गांवों से आए लाभुक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?