मंत्री हाफिजुल हसन ने विकास की गति को तेज करने की ठानी
मंत्री हाफिजुल हसन ने विकास की गति को तेज करने की ठानी
रांची।
झारखंड राज्य के युवा तथा जुझारू अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य एवं निबंधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने आज रांची के पतरातू डैम का निरीक्षण किया। लॉक डॉन के बाद अब झारखंड की हेमंत सरकार विकास की ओर काफी अग्रसर है। सरकार विकास की गति में तेजी लाने का प्रयास कर रही है।
मालूम हो कि लॉक डाउन के कारण विकास की गति में रुकावट होने से हेमंत सरकार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विपक्ष चारों तरफ से सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी के मद्देनजर नजर झारखंड सरकार के मंत्रियों ने अपने विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए काफी गंभीर दिख रही हैं, इसी कड़ी में कल पतरातू डैम का निरीक्षण करना शामिल है। मंत्री हफीजुल हसन द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए इस स्थल को और भी विकसित करने की ठानी है, जिससे यहां के बेरोजगारों को अच्छा खासा रोजगार मिल सके। इस मुद्दे को मंत्री श्री हसन ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं, और जल्द से जल्द इस कार्य पर तेजी लाने के लिए कुछ दिशानिर्देश भी किए गए हैं।
हालांकि सरकार के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के बावजूद भी हमारी सरकार विकास में कोई भी कमी नहीं छोड़ी है, कई योजनाएं पास की गई है, और कई योजनाएं पास की जाएंगी। बेरोजगारी को दूर करने के लिए 19 सितंबर को JPSC की परीक्षा भी दीलाई गई है जिससे हजारों हजार युवाओं को रोजगार मिलने की गुंजाइश पैदा होगी।