राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था के सदस्य डॉ.शाहिद ने की मंत्री से मुलाकात
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था के सदस्य डॉ.शाहिद ने की मंत्री से मुलाकात
रांची।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग भारत के सदस्य डां शाहीद अख्तर आज अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन से रांची स्थित उनके आवास पर मिलें और अल्पसंख्यकों की अनेकों गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
अल्पसंख्यकों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद मंत्री ने श्री अख्तर को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही झारखंड में उर्दू एकेडेमी, मदरसा बोर्ड और अल्पसंख्यकों से जुड़े बोर्ड निगम का गठ़न कर लिया जाएगा, हज हाउस में यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी रेलवे, बैंकिंग आदि की कोचिंग भी शुरू कि जाएगी। जिससे झारखंड के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और हमारा झारखंड विकास की ओर अग्रसर होगा। मंत्री श्री हसन ने आगे बताते हुए कहा कि केन्द्रीय संचालित योजना प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओं पर कार्य बहुत जल्द शुरू किया जाएगा।