बाबा नगरी मंदिर में श्रद्धालु करेंगे अब दर्शन

बाबा नगरी मंदिर में श्रद्धालु करेंगे अब दर्शन

देवघर।

बाबानगरी देवघर स्थित रावनेश्वर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कल से आम श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट का लिंक जारी

बाबानगरी देवघर केविश्वप्रसिद्ध रावनेश्वर बाबा बैद्यनाथ कामनालिंग का 18 सितम्बर से आम श्रद्धालु पूजा कर सकेंगे। इसके लिए देवघर जिला प्रशासन ने वेबसाइट का लिंक जारी कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि www.jharkhanddarshan.nic.in वेबसाइट से टाइम स्लॉट बुक कर श्रद्धालु बाबा की पूजा कर सकेंगे। इसके तहत प्रत्येक घंटे में 100 श्रद्धालुओं की बुकिंग होगी। ज्ञात हो कि पांच महीने के बाद बाबा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है। सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत बड़े मंदिरों में प्रति घंटे 100 लोग और छोटे मंदिरों में क्षमता के पचास प्रतिशत लोगों को दर्शन की अनुमति दी गयी है। देवघर के विश्वप्रसिद्ध बाबा मंदिर में इ पास के माध्यम से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वहीं बाबा मंदिर के गर्भगृह में मौजूद रहने वाले तीर्थ पुरोहितों को कोरोना का एक टीका लेना अनिवार्य रहेगा। इसके साथ ही 18 साल से कम आयु के बच्चों के मंदिर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। मंदिर में पूजा करने के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन और मास्क की अनिवार्यता रहेगी। श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में रहने के दौरान पूरे समय तक मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?