लॉकर से गायब आभूषण की प्राथमिकी दर्ज होने के बादp अनुसंधान तेज
लॉकर से गायब आभूषण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनुसंधान तेज
पलामू।
यहां पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर से इक्कीस लाख रुपये मूल्य के जेवरात गायब होने के बाद पुलिस अनुसंधान तेज हो गई है। उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि, आज बैंक के भीतर और बाहर का जायजा विशेष पुलिस दल ने शहर थानेदार इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा के नेतृत्व में लिया है। साथ ही, बैंककर्मियों से प्रारंभिक दौर की पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि, पूछताछ में सभी बैंककर्मी घटना के बाबत अबतक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए हैं, इसलिए कल अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी (एसपीडीओ) कुमार विजय शंकर स्वयं बैंक जाकर जांच-पड़ताल करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की कारवाई शुरू कर दी गई है और इसके हार्ड डिस्क को तकनीकी विशेषज्ञ से लिए जाने की प्रक्रिया शुरू है। सिन्हा ने बताया कि, लॉकर मालिक तीन माह बाद कल बैंक में आए थे। उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के चियांकी स्थित अनुसंधान केन्द्र में पदस्थापित कृषि वैज्ञानिक डाॅ अशोक सिन्हा के बहुमूल्य जेवरात पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर में थे, जो लॉकर से गायब हैं।