कम्युनिस्ट के नाम पर संगठन चला रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कम्युनिस्ट के नाम पर संगठन चला रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गढ़वा।
पुलिस ने भारतीय पब्लिक कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवाद) के नाम पर अपराधी संगठन चला रहे खुस्तर अंसारी सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन देशी कट्टा, 8 एमएम का 18 कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक बाइक, भारतीय पब्लिक कम्युनिटी पार्टी (मार्क्सवाद) जोनल पलामू का 15 लेटर पैड बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी खुस्तर अंसारी अपने साथियों के साथ धुरकी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण करा रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंजीनियर को लेवी के लिए किडनैप करने और इसी कंपनी के घघरी स्थित कैंप में चार वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था।
यह जानकारी शनिवार को गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि खुस्तर अंसारी पर लेवी वसूलने, पुलिस के साथ मुठभेड़, धमकी देने, वाहनों में आग लगाने आदि के विभिन्न थानों में 16 मामले दर्ज है। इनमें सर्वाधिक धुरकी थाने में 13 और गढ़वा, बंशीधर नगर व रमना थाने में एक-एक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों में धुरकी थाने के खाला गांव निवासी खुस्तर अंसारी, यूपी के सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र स्थित बदहारु गांव निवासी चंद्रदेव गोंड़ और डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव निवासी महफूज अंसारी शामिल है।
पुलिस अधीक्षक श्री झा ने गिरफ्तार अपराधियों को किसी उग्रवादी संगठन से साठगांठ से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि सभी अपराधी हैं। धमकी देने औऱ भय उत्पन्न कर ठेकेदारों से लेवी (रंगदारी) वसूलने की घटना को अंजाम देते थे। गुप्त सूचना मिलने पर वाहन चेकिंग मै यह अपराधी पुलिस के हाथ लगे हैं।