बस की टक्कर से साइकिल सवार की मौत , मुआवजे की मांग पर किया जाम

बस की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, मुआवजे की मांग पर किया जाम

गोड्डा।

गोड्डा-महागामा मुख्य मार्ग एनएच-133 पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे स्टार बस के की टक्कर से 18 वर्षीय किशोर विक्रम कोतवाल की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने महागामा गोड्डा मुख्य मार्ग करीब दो घंटे तक जाम रखा। पथरगामा पुलिस व प्रशासन के आश्वासन पर जाम टूटा। मामले में बस मालिक व चालक के विरूद्ध पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बता दें कि प्रकाश कोतवाल का 18 वर्षीय पुत्र विक्रम घर का राशन लेने हरना मोड़ जा रहा था तभी तेजी से पथरगामा की ओर से आ रही एक स्टार बस ने बालक को गांव के पास ही कुचल दिया। जिससे बालक की मौत घटनास्थल हो गई। दुर्घटना व मौत की सूचना ग्रामीणों को मिली आक्रोशित लोग घटनास्थल की दौड़ पड़े। जहां देखा कि विक्रम की मौत हो चुकी है। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर लकड़ी व पत्थर लगाकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बस को अपने कब्जे में लेकर चालक व मालिक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

पुलिस ने समझाया बुझाया

इधर घटना की सूचना पर पथरगामा थाना प्रभारी बलिराम रावत, एसआई संतोष यादव, सहायक अवर निरीक्षक आईडी मिश्रा, मंतोष चौधरी सदलबल पहुंचे। पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि वाहन को जब्त कर लिया गया है। जिसे जब्त कर नगर थाना में रखा गया है। पीड़ित परिवार को सरकार के नियमानुसार एक लाख रुपये बतौर मुआवजा दिया जाएगा। इसके बाद भी स्थानीय स्तर से मदद मिलनी है उसमें कोई कमी नहीं होगी। पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को वापस ले लिया।
________________________________

सोनू मोनू स्टार बस से दुर्घटना हुई है। बस को जब्त कर मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार मुआवजा का भुगतान किया जायेगा। कुछ समय के लिए जाम लगा था। जहां लोगों को समझाने पर सभी ने जाम हटा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?