अफीम की खेती के नियत से वन भूमि को समतल करते हुए, वन विभाग के हत्थे चढ़ा तथाकथित पत्रकार
अफीम की खेती के नियत से वन भूमि को समतल करते हुए, वन विभाग के हत्थे चढ़ा तथाकथित पत्रकार
चतरा।
चतरा जिला के उत्तरी वन प्रमंडल के राजपुर वन क्षेत्र में वन भूमि को नष्ट कर अवैध अफीम पोस्ता की खेती के लिए जमीन समतल करते एक जेसीबी मशीन व एक तथाकथित पत्रकार समेत दो को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्तरी वन प्रमंडल के रेंजर सूर्यभूषन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चतरा सदर प्रखंड के सेल-बेदाग इलाके में कुछ लोग वन भूमि में लगे पेड़ को काटकर अफीम पोस्ता के लिए खेत तैयार करने में लगे हैं। सूचना पाते ही त्वरित कार्यवाई की गई। जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सभी तस्कर भागने लगे,इसी क्रम में पत्रकार समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच चालक भागने में सफल रहा। रेंजर ने बताया कि तस्करों में शामिल एक व्यक्ति अपने आपको एक दैनिक अखबार का पत्रकार बताकर वन कर्मियों को धौंस दे रहा था। उन्होंने बताया कि वन भूमि से एक जेसीबी व एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि जब उनकी वन विभाग की टीम जेसीबी को जप्त कर लौट रही थी तो पकरिया गांव के समीप कुछ अपराधियों द्वारा वन विभाग की टीम पर हमला कर जेसीबी छुड़ाने की कोशिश हुई। कोशिश के क्रम में वन विभाग की टीम व तस्करों के बीच हाँथापायी भी हुई। गिरफ्तार लोगों में जेसीबी मालिक सह तथाकथित पत्रकार मुकेश यादव और उसका पिता भीम यादव शामिल है। कानूनी कार्यवाई के पश्चात गिरफ्तार लोगों को वन अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।