तीन करोड़ के गबन के आरोपी गिरफ्तार
तीन करोड़ के गबन के आरोपी गिरफ्तार
पलामू।
मेदिनीनगर में आज केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई ) के विशेष दल ने शहर के बैरिया इलाके से तीन करोड़ रुपये के गबन के आरोपी डाकपाल (पोस्ट मास्टर) कामेश्वर राम को गिरफ्तार कर लिया। यह सीबीआई सूत्रों ने जानकारी दी है।
यह डाकपाल पिछले डेढ़ वर्षों से फरार था। इसने गढ़वा जिले में अपने कार्य काल के दौरान फर्जी तरीके से आवर्ती जमा खाते से रुपये की निकासी की थी।
सूत्रों के अनुसार, गबन की जानकारी मिलने पर पहले विभागीय जांच हुई, जिसमें तीन करोड़ रुपये के गबन होने के मामले पकङ में आए, तब गढवा में डाक महकमे के तत्कालीन सहायक डाक अधीक्षक शंकर कुजूर ने गढवा थाने में इनके विरुद्ध आपराधिक प्राथमिकी दर्ज कराई, जो बाद में प्रकियागत तरीके से जांच सीबीआई के हाथों में आ गयी।
सूत्रों के अनुसार, डाकपाल पर ग्राहकों के खाते से फर्जी तरीके से भुगतान करने का आरोप है। सीबीआई जांच में यह उजागर हुआ कि, कामेश्वर राम के पास करोङो की संपत्ति है। यह उजागर होने के पश्चात सीबीआई ने गढवा पुलिस की मदद से मेदिनीनगर में छापेमारी करके आरोपी पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस आरोपी डाकपाल को गिरफ्त में लेने के पूर्व सीबीआई ने मेदिनीनगर और गढवा में निबंधन दफ्तर से इसके नाम एवं रिश्तेदारों के नाम अचल संपत्तियों के ब्यौरे मांगे थे, जिसमें आय से अधिक संपत्ति होने की पुष्टि हुई थी।
निबंधन विभाग के मुताबिक पोस्टमास्टर कामेश्वर राम के पास पलामू के विभिन्न इलाके में करीब दो करोड़ की जमीन निबंधित ( रजिस्टर्ड है)उसके नाम से हैदरनगर के खरगड़ा, सजवन, सलेमपुर और चेचरिया (पलामू ) में करीब आठ एकड़ की जमीन खरीदी गई है।
सूत्रों के अनुसार, कामेश्वर राम पर डाकघर के ग्राहकों के आवर्ती खाता से प्रथम भुगतान के बाद फर्जी तरीके से अलग-अलग तारीखों में फिर से भुगतान करने का आरोप है। जांच में पाया गया कि, कामेश्वर राम सैकड़ों ग्राहकों आरडी जमाकर्ताओं की राशि भी गायब कर रहा था। प्राथमिकी में कामेश्वर राम पर डाकघर के आरडी लेजर को भी गायब करने का आरोप है।