गोड्डा में CM हेमंत सोरेन बोले- ऐसी व्‍यवस्‍था बनाएंगे, जिसका फायदा 40 सालों तक मिलेगा

Jharkhand News CM Hemant Soren Sahibganj News Godda News

GODDA; झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि आपने मुझे राज्य का नेतृत्व करने का मौका दिया है। हमारी सरकार इस राज्य को नई दिशा देने का काम कर रही है। हम एक ऐसी व्यवस्था बनाना चाहते हैं, जिसका फायदा कम से कम 40 सालों तक लोगों को मिलता रहे। इसी सोच के साथ नियोजन समेत कई नीतियों में बदलाव किया जा रहा है, ताकि झारखंड के नौजवानों के भविष्य को संवारा जा सके।

वे बुधवार को गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड स्थित टेशोबथान गांव में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने अपनी प्रतिबद्धता तथा संकल्प को दोहराया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की 60 योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा चयनित लाभुकों में कुछ को सांकेतिक रूप से प्रधानी पट्टा, नियुक्ति पत्र और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किया।

60 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में 7050.83 लाख रुपये की 37 योजनाओं का उद्घाटन और 2230.42 लाख रुपये की 23 योजनाओं का शिलान्यास किया। आवास योजना के तहत 6 लाभुकों को गृह प्रवेश को लेकर घर की चाबी सौंपी, जबकि 4 को प्रधानी पट्टा प्रदान किया। इसके अलावा जिला स्थापना शाखा, मनरेगा, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग आदि के द्वारा चयनित लाभुकों में से कुछ को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र, सामुदायिक वनाधिकार पट्टा, राशन कार्ड, और पेंशन स्वीकृति पत्र आदि प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने वज्रपात से मृत लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। झारखंड समेत पूरे देश ने कोरोना की पहली और दूसरी लहर को झेला है। इस दौरान का मंजर काफी भयावह और पीड़ादायक था। कोरोना ने हजारों की संख्या में लोगों की जान ली है। यह ठीक है कि अभी संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन खतरा टला नहीं है। ऐसे में हम सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए एहतियात बरतें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच जीवन को सामान्य बनाने के साथ विकास को गति देने का काम चल रहा है। जीवन के साथ जीविका भी काफी अहम है। लोगों के जीवन को भी सुरक्षित रखना है और उनकी जीविका के लिए संसाधन भी उपलब्ध कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?