फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूट का आटोपित गिरफ्तार

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूट का आटोपित गिरफ्तार

गोड्डा।

गोड्डा जिले के देवडांड़ थाना के बाघमारा हटिया के पास बीते आठ अगस्त को स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के फील्ड मैनेजर सुमन के साथ दिनदहाड़े हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इसमें 71 हजार 900 नगद रुपये की लूट हुई थी। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल व पर्स में रखे पच्चीस सौ रुपए नगद और एटीएम कार्ड आदि भी लुटेरों ने झपट लिया था। पुलिस की कार्रवाई में घटना में शामिल पोड़ैयाहाट थाना के मुर्गाबनी का शहबाज अंसारी उर्फ बुलेट अंसारी को गिरफ्तार किया गया है, जिसका पूर्व का आपराधिक रिकार्ड रहा है। घटना में शामिल कांड का मास्टर माइंड तालझारी का उस्मान अंसारी व बांझी का शाहरूख अंसारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पुलिस कार्यालय में कांड का खुलासा करते हुए एसपी वाईएस रमेश ने कहा कि बीते आठ अगस्त-2021 को गोड्डा-रामगढ़ रोड में बाघमारा हटिया के पास लूट की वारदात हुई थी, जहां अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के फील्ड मैनेजर से मोटरसाइकिल से पीछा कर करीब 72 हजार नगद व अन्य सामान लूट ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कांड में शामिल संदिग्ध शाहबाज अंसारी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के क्रम में आरोपित शाहबाज उर्फ बुलेट ने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल ली। इसके बाद बुलेट की निशानदेही पर मैनेजर से लुटे गये मोबाइल सेट, बाइक का चाबी, नगद पांच हजार रुपया बरामद कर लिया गया। बताया कि बुलेट अंसारी की पूर्व की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। एसपी ने कहा कि उस्मान अंसारी व बुलेट अंसारी का गिरोह मुख्य रूप से पोड़ैयाहाट व देवडांड़ थाना क्षेत्र के इलाकों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है। इसका सरगना उस्मान अंसारी है जिसकी आपराधिक पृष्ठभूमि अधिक गहरी है। बताया कि लूटकांड में दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना में शामिल बांझी गांव का शाहरूख अंसारी की तलाश जारी है। टीम में सदर एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह, पुलिस निरीक्षक केस्टोफर बेंजामिन, देवडांड़ थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप आदित्य, सहायक अवर निरीक्षक सेलाय गोप व राजेश कुमार पांडेय सहित जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।


सुंदरपहाड़ी के बेंजामिन पहाड़िया का हत्यारा निकला चाचा, गिरफ्तार गोड्डा: सुंदरपहाड़ी थाना के घघरी गांव में सुअर मारने के विवाद में अपने भतीजा बेंजामिन पहाड़िया की हत्या करने वाले चाचा को पुलिस ने चौबीस घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित चाचा बेदा पहाड़िया को गिरफ्तार किया है। घटना को अंजाम देने में खून लगा बसिला भी पुलिस ने बरामद किया है। एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि बीते 16 अगस्त को दोपहर करीब एक बजे सुंदरपहाड़ी के घघरी गांव में मामूली विवाद में चाचा ने भतीजा की जान ले ली। मृतक बेंजामिन पहाड़िया की पत्नी नमिता पहाड़िन के बयान पर चाचा के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू की गई। पुलिस टीम ने मंगलवार की सुबह आरेापित बेदा पहाड़िया को गिरफ्तार कर लिया। घटना का कारण सुअर मारने को लेकर विवाद था। टीम में सदर एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह, पुलिस निरीक्षक केबी मुर्मू, थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, राजेश मंडल सदलबल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?