जुलूस, डीजे पर पाबंदी, सोशल साइट पर पुलिस की नजर
जुलूस, डीजे पर पाबंदी, सोशल साइट पर पुलिस की नजर
गोड्डा।
गोड्डा मुफस्सिल थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अरूण कुमार कि अध्यक्षता में आयोजित की गई। जहां क्षेत्र के गणमान्य लोग व समिति के लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान सभी से सदभावना के माहौल में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए पर्व मनाने की अपील की गई।
सदर बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान कोरोना संक्रमण काल चल रहा है जहां सावधानी की जरूरत है व भीड़ जुलूस से दूर रहना है। कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार इस बार घरों में पर्व मनायें। थाना प्रभारी अरूण कुमार ने कहा कि सभी लोग सदभावना के माहौल में पर्व मनायें इस बार कहीं भी कोई जुलूस नहीं निकाला जाना है न ही जुलूस व भीड़ की कोई अनुमति होगी इसके साथ ही डीजे पर पूर्ण पाबंदी होगी नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जायेगी। कहा कि कोरोना संक्रमण काल को लेकर सभी को नियम का पालन करना चाहिए इसमें सावधानी की जरूरत है। कहा कि पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
संवेदशनील स्थान पर स्टेटिक फोर्स की तैनाती रहेगी। वही पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों व सदभावना का माहौल बिगाड़ेन का प्रयास करने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई होगी। थानेदार ने कहा कि पुलिस की नजर सोशल मिडिया के व्हाटएप ग्रुप,फेसबुक पोस्ट पर भी है जहां आपत्तिजनक व भड़काउ पोस्ट करनेवाले व शेयर करनेवाले तत्वों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी होगी। मौके पर पुलिस निरीक्षक केस्टोफर,बेंजामिन मुर्म,सहायक अवर निरीक्षक शैलेन्द्र शर्मा सहित गई पुलिस पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।