301 कन्याओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा
– गोविंद शरण जी महाराज श्रद्धालुओं को करा रहे भागवत कथा का रसपान
बसंतराय से मोहम्मद जुबेर की रिपोर्ट
बसंतराय: बसंतराय प्रखंड मुख्यालय के निकट बाघाकोल बसंतपुर गांव में व्यास गोविंद शरण जी महाराज के नेतृत्व में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ महाशिवरात्रि के पावन अवसर से किया गया। इस मौके पर शुक्रवार को 301 कन्याओं द्वारा बसंतराय पोखर से जल भरकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बसंतराय पोखर की परिक्रमा करते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर होते हुए, बसंतराय दुर्गा मंदिर से होकर बाघाकोल कोलहड्डा स्थित बजरंगबली मंदिर की परिक्रमा पूरी कर बाघाकोल काली स्थान होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए शरबत तथा हलवा की व्यवस्था की गई थी। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का उद्घाटन सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद व्यास श्री गोविंद शरण जी महाराज एवं मनोज चौधरी जी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए छात्र चेतना संगठन के जिला प्रभारी नितेश कुमार मिश्रा, कमेटी के अध्यक्ष कपिलदेव साह, मुख्य यजमान राधा कृष्ण शाह एवं मीरा देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। शोभा यात्रा के दौरान बसंतराय प्रशासन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे। बसंतराय क्षेत्र में भागवत कथा के आयोजन को लेकर लोगों में काफी उल्लास देखा जा रहा है।