नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज

गोड्डा।

गोड्डा जिले के ललमटिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा बुधवार को जिले के नौ परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। गोड्डा जिला मुख्यालय में इसके लिए चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुबह 11.15 बजे परीक्षार्थी केंद्रों में प्रवेश करेंगे और परीक्षा 11.30 से 1.30 बजे तक ली जाएगी। परीक्षार्थियों को बुकलेट के साथ ओएमआर सीट दी जाएगी। ओएमआर सीट परीक्षा के बाद केंद्राधीक्षक अपने पास जमा लेंगे वहीं बुकलेट परीक्षार्थियों को दे दी जाएगी। महागामा अनुमंडल के ललमटिया के धनकुंडा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। जानकारी देते हुए नवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कौशल किशोर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में जिला के कुल 3508 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए सभी नौ प्रखंडों के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बताया कि बसंतराय प्रखंड का परीक्षा केंद्र बोर्ड मध्य विद्यालय गोड्डा होगा वहीं बोआरीजोर प्रखंड का परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय, महागामा, गोड्डा प्रखंड का परीक्षा केंद्र प्लस टू हाई स्कूल गोड्डा , महागामा प्रखंड का परीक्षा केंद्र इंटर कॉलेज महागामा, मेहरमा प्रखंड का संत जोहंस हाई स्कूल डकैता , पथरगामा का एनजी प्लस टू हाई स्कूल पथरगामा, पोड़ैयाहाट प्रखंड का महिला कॉलेज गोड्डा , सुंदरपहाड़ी प्रखंड का कन्या उच्च विद्यालय गोड्डा और ठाकुरगंगटी प्रखंड का परीक्षा केंद्र जय नारायण हाई स्कूल महागामा निर्धारित किया गया ह। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करेंगे। परीक्षार्थियों को अपने साथ मास्क, सैनिटाइजर और पानी का बोतल साथ लाना है। दो घंटे की परीक्षा में 100 अंक के लिए 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें मानसिक जांच के लिए 40 प्रश्न, गणित के लिए 20 और भाषा के लिए 20 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1.25 अंक का होगा।जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?