भारत की आजादी का अमृत महोत्सव पर वृक्षा रोपण किया गया

भारत की आजादी का अमृत महोत्सव पर वृक्षा रोपण किया गया

लोहरदगा।

भारत की आजादी का अमृत महोत्सव एवं पानी रोको, पौधा रोपो कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड कुडू के पंचायत कोलसिमरी एवं टाटी में बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना अंतर्गत आज बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो शामिल हुए। पौधरोपण कार्यक्रम के पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि विकास सही मायने में तब होता है जब सभी लोग पढ़े लिखे हों, आर्थिक रूप से समृद्ध हों। सभी के तन पर वस्त्र हो, सभी के पास खाने के लिए अनाज हो। अब लोग सड़क निर्माण, आवास निर्माण, पौधा लगाने, विद्यालय बना देने को ही विकास समझते आए हैं। हमें सभी को सामूहिक रूप से आगे बढ़ाना है तभी सही अर्थ में विकास होगा। उपायुक्त ने कहा कि हमारे पूर्व की पीढ़ियों ने इतने वृक्ष काटे कि पर्यावरण प्रदूषित हो गया। अब इस पर्यावरण को संतुलित करने के लिए हमें पेड़ लगाना बहुत आवश्यक है। हमें कभी अतिवृष्टि तो काफी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी भरपाई सिर्फ पेड़ लगाकर ही की जा सकती है। उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा कार्यक्रम के तहत पेड़ लगाकर आप अपनी आय भी बढ़ा सकते हैं। साथ-साथ दूसरों की भी आय सृजित करें। फलदार पेड़ लगाने से जो फल आयेंगे उससे आय प्राप्त होगा। अभी पेशरार प्रखण्ड में नाशपाती के पौधे लगाये गये हैं जिससे आनेवाले वर्षों में यहां के किसान समृद्ध होंगे। नाशपाती का पौधा भी अच्छी किस्म का लगाया गया है। पेशरार का वातावरण नेतरहाट की तरह होने के कारण यह योजना ली गई जिससे यह क्षेत्र आनेवाले वर्षों में नाशपाती उत्पादन के लिए प्रसिद्ध होगा। इस तरीके से परती जमीन का बेहतर इस्तेमाल हो रहा है। आज के पौधरोपण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?