ललमटिया थाना में मारपीट का मामला दर्ज
ललमटिया थाना में मारपीट का मामला दर्ज
गोड्डा।
ललमटिया थाना क्षेत्र के घटियारी गांव की प्रमिला देवी पति अर्जुन राय ने थाना में आवेदन देकर 9 लोगों के खिलाफ मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेदन में प्रमिला देवी ने बताया है कि उनका बेटा श्रवण कुमार गांव से बाहर अपने घर के बारी में गाय चराने के लिए ले गया था। गाय चराने के दौरान गाय गांव के पंचानंद ठाकुर के बारी में घुसकर मकई खा गई और कुछ मकई को नुकसान भी कर दिया। इतने में पंचानन ठाकुर एवं उसकी पत्नी किरण देवी मेरा बेटा श्रवण कुमार के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की गई। हम लोगों ने समझा-बुझाकर कहा कि जो भी क्षति हुई है उसकी भरपाई वे कर देंगे। लेकिन उनलोगों ने लाठी डंडा लेकर मेरे पति अर्जुन राय एवं मेरा बेटा श्रवण के साथ मारपीट की। इसमें पंचानंद ठाकुर, जयनंदन कुमार, नागेंद्र राय, कमलेश राय, अजय राय, मिथुन राय, मीना देवी, इंद्रावती देवी, किरण देवी आदि शामिल है। हमलावरों ने पति और बेटा का हाथ तोड़ दिया। जान से मारने की भी धमकी दी ।इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ललित कुमार पांडे ने बताया कि मामले को लेकर ललमटिया थाना में मारपीट करने और जान मारने की धमकी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।