गोड्डा रेलवे स्टेशन के बीच बन रहा विशाल ओवरब्रिज

गोड्डा रेलवे स्टेशन के बीच बन रहा विशाल ओवरब्रिज

गोड्डा।

गोड्डा-भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 333(ए) पर रेलवे की ओर से गोड्डा रेलवे स्टेशन के समीप हाई लेवल रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। हालांकि अभी एक ही तरफ काम शुरू किया गया है क्योंकि इसके लिए अधिग्रहित जमीन का पेपर ही कंपलीट नहीं हुआ है। क्योंकि सदर प्रखंड के रुपियामा मौजा के जिन रैयतों ने जमीन दी है उन्हें अभी तक अवार्डी घोषित नहीं किया गया है। अवार्डी घोषित करने के बाद उन्हें मुआवजा मिलेगा तभी काम को पूरी तरह शुरू किया जा सकता है। इस कारण इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अभी एक ही तरफ यानि यानि स्टेशन के साइड ही चल रहा है। फिलहाल पिलर का निर्माण शुरू कर दिया गया है।

योजना स्थल पर साइड इंजीनियर सुबोध कुमार ने बताया कि गोड्डा-भागलपुर एनएच के ऊपर से होकर ओवरब्रिज का निर्माण होना है। इसमें भविष्य को देखते हुए उक्त सड़क की चौड़ाई आगे बढ़ने पर कोई कठिनाई नहीं हो, इसका भी विशेष रूप से रेलवे विभाग ने ख्याल रखा है। कहा कि रैयतों को अवार्ड मिलने के बाद सड़क की दूसरी ओर भी काम जोर-शोर से शुरू होगा। इधर गोड्डा भू-अर्जन विभाग ने रुपियामा मौजा के रैयतों को जल्द ही अवार्ड मिलने की उम्मीद जताई है।

युद्धस्तर पर हो रहा काम : गौरतलब हो कि गोड्डा रेलवे परियोजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म तीन व चार का निर्माण के अलावा अन्य सुविधाओं का विस्तार के लिए युद्ध स्तर पर कार्य हो रहा है। बरसात के कारण हालांकि कुछ दिक्कतों का सामना भी रेल ठेकेदार को करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में रुपियामा मौजा में पूर्व से 12.066 एकड़ जमीन में यार्ड का निर्माण होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?