दादा नकदी और जगदीश ने मिलकर की थी ओलकी की हत्या
दादा नकदी और जगदीश ने मिलकर की थी ओलकी की हत्या
गोड्डा।
बंगाल के मालदा जिले की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ओलकी को परिवार वालों ने ही मार डाला था। बीते 13 जुलाई को गोड्डा के पथरगामा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा में स्थित जमजोरी पोखर में बोरे में बंद जो अज्ञात शव बरामद किया गया था, वह मालदा जिले की युवती ओलकी का शव था। ओलकी के फूफा पथरगामा के गांधीग्राम निवासी संजीव यादव के घर पर ही इस आनर किलिग वारदात की पृष्ठभूमि तैयार हुई थी। युवती के दादा नकदी यादव और जगदीश यादव ने मिलकर गांधीग्राम में ओलकी की हत्या की थी। पुलिस ने शव को ठिकाने लगने वाले वाहन, बोरा और रस्सी आदि बरामद कर लिया है। रविवार को एसपी वाईएस रमेश ने उक्त हत्याकांड का खुलासा किया।
एसपी ने बताया कि पंद्रह दिन पूर्व ही युवती को मालदा से गांधीग्राम लाया गया था। घर वाले उसकी शादी मिर्जाचौकी में तय की थी लेकिन युवती अपने प्रेमी से ही शादी करने पर आमादा थी। इसी बात को लेकर युवती के दादा नगदी यादव और जगदीश यादव ने ओलकी की हत्या कर दी। दो दिनों तक शव को घर पर रखा गया । तीसरे दिन शव को बोरे में बंद कर पत्थर से बांध कर वाहन नंबर बीआर10 पी 1124 सुमा विक्टा से ले जाकर लतौना के निकट जमजोरी तालाब में रात्रि के 11 बजे फेंक दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मालदा जिले के गजौल थाना क्षेत्र के केनबोना गांव की उक्त युवती का उक्त गांव के किसी दूसरे जाति के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घर वाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। युवती के दादा नगदी यादव अपने दामाद गांधीग्राम के संजीव यादव के साथ मिलकर ओलकी की हत्या की योजना बनाई और युवती को बहला फुसलाकर मालदा से गांधीग्राम लाया। ओलकी की शादी मिर्चाचौकी में तय की गई लेकिन उसने शादी से इंकार कर दिया। हत्याकांड में युवती का चाचा सुंदर यादव और फुलकुमार यादव सहित फूफा संजीव यादव की भी भूमिका रही थी। सुंदर यादव को मलदा से बंगाल पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। साथ ही पुलिस को पूरी वारदात की कहानी बता दी।
गिरफ्तार आरोपितों में युवती का फूफा संजीव यादव, चाचा सुंदर यादव और लाश को ठिकाने वाला सुधीर यादव शामिल है।
छापेमारी दल में एसडीपीओ के अलावा पथरगामा के पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह, थाना प्रभारी बलिराम रावत, मुफस्सिल थाना प्रभारी अरुण कुमार, एसआइ अजित कुमार वर्मा, पथरगामा के एसआइ चंद्रशेखर सिंह, सुरज कुमार, गोड्डा नगर थाना के अमित अभिषेक सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।