शहर के नासूर पर नप लगा रहा मरहम
शहर के नासूर पर नप लगा रहा मरहम
गोड्डा।
गोड्डा शहर के लिए एक दशक से नासूर बना कोलरा बांध का नगर परिषद जल्द ही कायाकल्प करेगा। शहर के तीन वार्डो के लिए नारकीय स्थिति उत्पन्न करने वाले कोलरा बांध की समस्या को नगर परिषद प्रशासन ने दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। कोलरा बांध में जमे गंदे पानी को हैवी मोटर से वाटर लिफ्टिग कर मुख्य नाले में बहाया जा रहा है। अगर लगातार बारिश नहीं हुई तो यह तीन चार दिनों में सूख जाएगा। इसके बाद बांध के चारो ओर पक्की नाली का निर्माण कर शहरी आबादी के लिए सीवरेज सिस्टम का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद की ओर से कार्ययोजना तैयार की गई है।
पाइप से बांध के पानी को सूखाया जा रहा है। तालाब सूखने के बाद तालाब के चारों तरफ नाली का निर्माण कराया जाएगा, जिससे पानी सीधे बडे़ नाले में पहुंचाया जा सके। इसके बाद बांध का जीर्णोद्धार का भी प्लान नगर परिषद ने तैयार किया है।
जलजमाव की समस्या से सालभर परेशान रहते लोग : नगर परिषद क्षेत्र का यह इलाका पूरे साल जल जमाव की समस्या से ग्रसित रहता है। शहर के मिशन चौक, प्रोफेसर कालोनी, ब्लाक फील्ड के आवासीय इलाके से घरों का सारा गंदा पानी इसी बांध में आकर जमा हो जाता है। यहां से पानी निकासी की कोई सुदृढ़ व्यवस्था आज तक नहीं हुई थी। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों से राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक की है। मामले को लेकर पीआइएल भी दायर की गई है। कई बार इंजीनियरों ने समस्या का आन स्पाट निरीक्षण भी किया। लेकिन इसका समाधान किसी ने भी नहीं निकाल पाया।
स्थाई इंटकवेल से बैठेगा हैवी मोटर : कोलरा बांध में जल जमाव की समस्या को दूर करने के लिए वहां स्थाई इंटकवेल का निर्माण कराया जा रहा है। वहां पंप हाउस में हैवी मोटर बैठाकर जीआइ पाइप के माध्यम से वाटर लिफ्टिग शुरू की जा रही है। यह प्रक्रिया एक दो दिन में शुरू हो जाएगा। सभी उपकरण वहां लगा दिए गए हैं।
बनेगा आक्सीजन पार्क : नगर परिषद ने दैनिक जागरण के मिशन आक्सीजन अभियान के तहत वहां पांच छायादार पौधे लगाने और आक्सीजन पार्क का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। सभी पौधे में घेराबंदी की जाएगी।
कोलरा बांध के कायाकल्प के लिए नगर परिषद की ओर से व्यापक कार्ययोजना बनाई गई है। वहां पक्की नाली, पौधारोपण और सौंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट लाइट आदि लगाई जाएगी। शहरी आबादी के लिए कभी अभिशाप बना कोलरा बांध अब वरदान साबित होगा।