जामा में युवक, काठीकुंड में महिला ने दी जान
जामा में युवक, काठीकुंड में महिला ने दी जान
काठीकुंड/जामा।
काठीकुंड और जामा में सोमवार को एक महिला समेत दो लोगों ने फांसी लगा ली। जामा में मरने वाले युवक की पहचान देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के शिमला गांव निवासी बच्चन पुजहर के रूप में हुई है। वहीं काठीकुंड में जान देने वाली महिला शकुंतला देवी नारगंज की रहने वाली थी। दोनों शवों का मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। दोनों मामलों में यूडी केस दर्ज किया गया है।
काठीकुंड थाना क्षेत्र के बड़ा नारगंज गांव की 30 वर्षीया शकुंतला देवी का शहरीटोला गांव के जंगल में फांसी के फंदे से शव लटकता मिला। पति रवींद्र राय उर्फ बाबू ने बताया कि पत्नी शनिवार से ही गायब थी। बताया कि वह शनिवार को रोजगार के लिए गांव के अन्य युवकों के साथ बाहर जाने वाला था, लेकिन पत्नी जाने नहीं देना चाहती थी। इस बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद पत्नी कहीं चली गई। काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार को शहरीटोला के लोगों ने शव देखने के बाद सूचना दी। मृतका गायबथान गांव की निवासी थी। वह दो बेटी व एक बेटे की मां थी। थाना प्रभारी श्यामल मंडल ने बताया कि पति के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।
इधर, जामा थाना की पुलिस ने तपसी पंचायत के फुलझरी गांव में आम बगान से 26 वर्षीय युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव बरामद किया है। मृतक की पहचान देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के शिमला गांव निवासी बच्चन पुजहर के रूप में हुई है। शव मिलने पर एएसआइ रवि शंकर सिंह व अनंत कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पत्नी के नाना जयलाल पुजहर ने बताया कि नाग पंचमी के दिन पत्नी के मामा के घर कामुडुमरिया गांव आया था। सोमवार की सुबह करीब चार बजे घर जाने के लिए निकला था। सुबह शौच जाते हुए ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया।