बेटी की शादी के लिए जुटाए थे गहने कपड़े, हो गई चोरी
बेटी की शादी के लिए जुटाए थे गहने कपड़े, हो गई चोरी
गोड्डा।
मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर के बैकुंठ राम के घर में रविवार रात चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली। सोमवार की सुबह घरवालों को जानकारी मिलने के बाद मेहरमा थाना की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी पल्लवी कुजूर एवं सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिस बल पीड़ित के घर गए और चोरी की घटना की छानबीन की। बताया जाता है कि मेहरमा में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गई है। बीते शुक्रवार की रात यहां के बेनीदास भुस्का गांव में मो शरीफ के घर घुस कर चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाल साफ किया था। पीड़ित परिवार के घर में बेटी की शादी के लिए गहने और कपड़े सहित नकदी संग्रह कर रखी गई थी।
इधर सोमवार को शंकरपुर में थाना प्रभारी मेहरमा पल्लवी कुजूर ने बताया कि जांच के क्रम में घरवालों ने अपनी बच्ची की पढ़ाई लिखाई की बुक, नोट्स इत्यादि के अलावा कुछ नगदी रखी थी, जिसे चोरों ने उड़ा लिया है। पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इसकी अनुसंधान कर रही है।
इधर बीते शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बेनीदास भुस्का गांव के मोहम्मद शरीफ के घर हुई चोरी की घटना का उछ्वेदन अभी तक नहीं हो पाया है। चोरों ने यहां नगदी सहित लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली थी। मोहम्मद शरीफ पानीपत (हरियाणा) में मजदूरी करते हैं। घर में पत्नी बीबी सितारा अपने दो बेटी व दो बेटा के साथ रहती है। अब बेटी की शादी की चिता सता रही है। थाना प्रभारी पल्लवी कुजुर ने कहा है कि चोरी की घटनाओं का उछ्वेदन शीघ्र ही कर लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगा हैं।