गांव में टीकाकरण की रफ्तार हुई तेज, लोगों में उत्साह
गोड्डा।
सदर प्रखंड के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर कोविडरोधी टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा जा रहा है। टीका आ जाने के बाद से फिर टीकाकरण केन्द्र गुलजार होने लगे हैं। प्रखंड के अनेक गांव अब संपूर्ण टीकाकरण की कगार पर हैं। सदर प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत के चिलौना, मालिनी, अमडीहा, चकवा गांव के ग्रामीणों में टीकाकरण शिविर में पहुंचे लोगों को देखने से यह पता चलता है कि यह गांव अब संपूर्ण टीकाकरण की कगार पर है। रंगमटिया के ग्रामीण बासुदेव, बजरंगी महतो, लालमोहन आदि का कहना है कि गांव के अधिकांश लोगों ने टीका ले लिया है। अब कुछ ही लोक शेष हैं। जो किसी कारण से गांव से बाहर हैं, या हाल में ही गांव पहुंचे हैं। इसकी पड़ताल कर उन्हें भी टीकाकरण को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत साह का कहना है कि पंचायत में संपूर्ण टीकाकरण को लेकर पंचायत मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में विशेष टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है। इधर कुछ दिनों से टीकाकरण बंद होने से लोगों को दूसरा डोज लेने के लिए परेशानी उठानी पड़ी थी। मारखन मुखिया दिनेश प्रसाद यादव का कहना है कि शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर पंचायत के प्रतिनिधि, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षकगण व गांव के ग्रामीण सभी लगे हुए हैं। शीघ्र ही पंचायत के सभी गांव में शत प्रतिशत टीकाकरण हो जायेगा। इसके अलावा गोरसंडा, घाट पहाड़पुर, घाट मंजवारा सहित अन्य गांवों में भी टीकाकरण अभियान किया जा रहा है।