सड़कों की बदहाली पर विधायक ने खोला मोर्चा

सड़कों की बदहाली पर विधायक ने खोला मोर्चा

गोड्डा।

गोड्डा जिले की बदहाल सड़कों के खिलाफ महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा है कि पीरपैंती जाने वाली एनएच 133 के जीर्णोद्धार में बीते छह माह से लापरवाही बरती जा रही है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए राज्य सरकार एचएच के ठेकेदार को अविलंब काली सूची में डालकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे।

उन्होंने कहा कि बारिश के कारण जिले की तमाम सड़कों का हाल खस्ता है। पूर्व की सरकार ने सड़क निर्माण की दिशा में कभी ध्यान ही नहीं दिया। डबल इंजन की सरकार में जमकर विकास के मद की राशि का बंदरबांट होता रहा। राशि नहीं रहने के बावजूद वर्तमान सरकार ने कई सड़कों के निर्माण को हरी झंडी दी है। दरअसल गोड्डा से पीरपैंती को जाने वाली एनएच सड़क की मरम्मती का कार्य चल रहा है। मरम्मती के साथ सड़क पर स्टोन चिप्स बिखरने लगे हैं। इस बाबत विधायक ने आवाज उठाई।

कोरोना से निबटने को सरकार का कार्य सराहनीय: विधायक ने यह भी कहा कि कोरोना से निबटने के लिए झारखंड की यूपीए सरकार द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। वहीं केंद्र सरकार राज्य को अभी भी माकूल सहयोग नहीं दे रही है। कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए गोड्डा जिले और खासकर महागामा क्षेत्र में व्यापक तैयारियां की गई हैं।

राहुल गांधी को बताया युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत : कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि देश में युवाओं को राजनीति में अवसर प्रदान करने के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अव्वल हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही उनके गाड फादर हैं। उन्हीं की प्रेरणा से उन्होंने राजनीति में कदम रखा है। कहा कि आने वाली फरवरी के चुनाव के बाद उत्तराखंड में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। बता दें कि कांग्रेस ने विधायक दीपिका पांडेय सिंह को उत्तराखंड की प्रभारी नियुक्त किया है।

ये थे मौजूद: इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, नयन राम, रोबिन मिश्रा, जगद्धात्री झा, ज्योतिद्र झा, राजीव मिश्रा, सुमित कुमार बिट्टू, प्रियव्रत झा, अभय जायसवाल, तापस घोसाल, सोनी सिंह, राजेश अंसारी, विनय ठाकुर, संजय दुबे, नवल किशोर, शिशिर कुमार झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?