बिजली की चपेट में आने से दो दुधारू मवेशी की मौत
बिजली की चपेट में आने से दो दुधारू मवेशी की मौत
गोड्डा।
शहर के रौतारा वार्ड नंबर तीन के टीचर्स कालोनी में बिजली की चपेट में आने से दो दुधारू मवेशी की जान चली गई। वही इस घटना में लोग आने से बच गये। मुहल्लेवासियों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा के घटिया क्वालिटी का तार लगाने के कारण आये दिन तार टूटने की घटना शहर में हो रही है। इसी क्रम में अल सुबह टीचर्स कालोनी में विद्युत तार टूट कर गिर गया। जिसकी चपेट में दो गाय आ गई। इस हादसे से स्थानीय लोगों में भी बिजली विभाग के प्रति नाराजगी है। लोगों ने कहा कि वार्ड लगातार तार टूटने की घटना हो रही है। कुछ दिन पूर्व ही रौतारा चौक के गली नंबर तीन में तार टूट चुका है। बिजली तार काफी जर्जर स्थिति में है। इस बाबत वार्ड पार्षद गुणानंद झा ने बताया कि बिजली के करंट से दो गाय की जान चली गई। बिजली तार काफी जर्जर व पुराना हो चुका है। आये दिन घटना हो रही है। इस तरह लापरवाही हुई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। जिसकी जवाबदेही बिजली विभाग की होगी। दूसरी ओर शहर के वार्ड नंबर एक निवासी विनोद ठाकुर की गाय करीब एक साल पहले बिजली की चपेट में आने से हो गई थी। जिसका मुआवजा बिजली विभाग ने आजतक नहीं दिया।