आपसी जमीन विवाद में दो व्यक्ति की मौत

आपसी जमीन विवाद में दो व्यक्ति की मौत

दुमका।

रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत हंसडीहा थाना क्षेत्र के लतबेरवा पंचायत के ग्राम गरडीह के डूंगी टोला मैं आपसी जमीन विवाद मैं दो व्यक्ति की मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुसु सोरेन (49), अपने पुत्र विनोद सोरेन (24) तथा अपने परिवार के साथ बाहर रहते थे।29 जून को अपने पुत्र और भतीजा के साथ अपना गांव गरडीह के डूंगी टोला अपने घर आये थे और अपने घर में सभी मिलकर साफ-सफाई करने लगे फिर अगले दिन ट्रैक्टर के द्वारा जब अपने खेत मैं जुताई कर रहे थे कि अचानक नारायण सोरेन, सुनील सोरेन, प्रकाश सोरेन, संदीप सोरेन खेत में पहुंचकर मारपीट करने लगे यह बोलकर कि यह जमीन हमारा है तुम्हें यहां से भागो इसी क्रम में दोनों तरफ से मारपीट होने लगा और लड़ाई इतना बढ़ गया कि खून खराबा तक पहुंच गया नारायण, सुनील, प्रकाश, संदीप, सभी अपने साथ धारदार हथियार, तीर, टांगा, गुलेल आदि से कुसु सोरेन और उनके पुत्र विनोद सोरेन को चारों मिलकर टांगा से सर में मारने लगे और बुरी तरह मारने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई| घटना की जानकारी जैसे ही हंसडीहा थाना को मिली हंसडीहा थाना से थाना प्रभारी आकृष्ट अमन अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तथा घटना की जानकारी ली, और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

रिपोर्ट:रमेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?