ड्रिक एण्ड ड्राइव पर एक्शन, दो वाहन किया जब्त
ड्रिक एण्ड ड्राइव पर एक्शन, दो वाहन किया जब्त
गोड्डा।
जिला पुलिस ने बढ़ती सड़क दुर्घटना व अपराध नियंत्रण को लेकर नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई तेज कर दी है। ऐसे वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़कर वाहन चलाते ही है। साथ ही खुद और दूसरे के लिए भी सड़क दुर्घटना का कारण बन रहे है। आम राहगीर व लोग लगातार इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से करते रहे है। खासकर रात के वक्त शराब के नशे में वाहन ज्यादा चलाया जाता है। इधर नगर पुलिस ने बीती रात कारगिल चौक व नगर थाना गेट पर नाइट कर्फ्यू के पालन व अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिग अभियान चला रखा था। जहां पुलिस कार्रवाई में दो मोटरसाइकिल चालक नशे की हालात में पाये गये। जहां कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए दोनों की जांच की गई ।जहां दोनों नशे की हालात में पाये गये। मामला ड्रिक एण्ड ड्राइव का था। तत्काल दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर नगर थाना लाया गया। जिसे आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को भेज दिया गया है। बताया जाता है इसमें कम से कम दस हजार जुर्माना का प्रावधान है व तीन महीना के लिए ड्राइविग लाइसेंस को निलंबित किया जाता है। डीएल न रहने कि स्थिति अलग कार्रवाई की जाती है। ड्रिंक एण्ड ड्राइव में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की जाती है। जुर्माना न देने कि स्थिति में सजा का प्रावाधान है। हाल के दिनों में यह देखा जा रहा है कि कुछ शराब की नशे में तेज गति से वाहन चलाते है जिसके कारण सड़क हादसा कभी भी हो सकता है वही कई बार इसके कारण अपराध भी हो जाता है। इधर पुलिस का कहना है इसकी जांच के लिए थाना में ब्रेथ एनलाइजर उपलब्ध है। एक पाइप से ही एक ही लोगों की जांच होती है। मालूम हो की जिला में हो रही सड़क दुर्घटना के अधिकांश मामले में शराब पीकर वाहन चलाना रहा है। इसके कारण अपराध भी हुए है। पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रही है अब नियमित इसकी जांच होगी। –
ड्रिक एण्ड ड्राइव को लेकर नगर पुलिस ने बीती रात अभियान चलाया जहां दो वाहन चालक नशे की हालात में पाये। दोनों के वाहन को जब्त कर आगे की कार्रावाई के लिए परिवहन विभाग को भेज दिया गया है। सड़क दुर्घटना में बड़ा कारण शराब पीकर वाहन चलाना रहता है। रात में सभी तरह के वाहनों की जांच की जा रही है। जो जांच में नशा की हालत में वाहन चलाते पाये जायेंगे ऐसे वाहन जब्त किये जायेंगे। वाहन चालकों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई होगी। – मुकेश कुमार पांडेय, नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक गोड्डा