1.70 लाख लूटकांड की चल रही जांच

1.70 लाख लूटकांड की चल रही जांच

गोड्डा।

मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोड्डा-दुबराजपुर मार्ग में दुबराजपुर गांव के पास दक्षिण बहियार पुलिस के पास बीती शाम 1.70 लाख लुटकांड के मामले में दूसरे दिन पुलिस जांच जारी है। पुलिस कई पहलू की जांच कर रही है। थाना प्रभारी अरूण कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने घटनास्थल पर गिरे मिर्च के पाउडर को भी देखा जो दो से तीन जगह गिरा है। वही पुलिस कॉल डंप सहित शहर से दुबराजपुर तक के सीसीटीवी कैमरा को भी देख रही है। जहां से सूचक ने रुपये उठाये है। यह जानने के लिए कौन पीछा कर रहा है। जिस तरह से घटना हुई है कहीं न कही यह साबित हो रहा है। लोकल अपराधी शामिल है। कांड को अंजाम देने में स्पलैंडर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया है। अमूनन अपराधी पल्सर या अपाची जैसे हाई कंप्रेशर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते है। यह भी आशंका है कि इस घटना को अंजाम देने अमित के किसी जानने वाले ने अपराधी से मुखबिरी की हो। उधर गांववाले भी इस तरह की घटना से आश्चर्यचकित है लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि अपराधी इस तरह की वारदात कर सकते है। लोग चाहते है पुलिस जितनी जल्द हो अपराधी की पहचान उसकी गिरफ्तारी करें। इस बाबत थाना प्रभारी अरूण कुमार ने कहा कि पुलिस ने जांच के सारे विकल्प को खुला रहा है। सभी पहलू की गहराई से जांच हो रही है। प्रयास कि अपराध की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तारी हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?