बालू के अवैध खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर जब्त
बालू के अवैध खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर जब्त
गोड्डा।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बालू के अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। यहां अंचल खनन कमजोर पड़ती दिख रही है। जिसका परिणाम है कि तमाम प्रयास के बाद भी लगभग आधा दर्जन से एनजीटी के गाइडलाइन के बाद भी धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन परिवहन किया जा रहा है। इधर पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर बंका घाट से बालू का अवैध खनन कर परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। जिसे आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को भेज दिया गया है। मालूम हो कि थाना के जमनी, जोगनाडीह, बंका घाट आदि घाट से बालू का अवैध खनन व परिवहन किया जा रहा है। दूसरी ओर कझिया नदी से हरिपुर गरबन्ना, कन्हवारा के पास से रात के अंधेरे में बालू का अवैध खनन परिवहन किया जा रहा है। बालू चोर इतने बेखौफ है कि इन बालू को महागामा मुख्य मार्ग में खुलेआम दोमुंही चौक, वीरकुंवर सिंह चौक, हरना चौक् सहित आसपास गिरा रहे है। डंप कर रहे है। थाना प्रभारी अरूण कुमार ने कहा कि बालू के अवैध खनन व परिवहन को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है। एक ट्रैकटर को जब्त किया गया है। नगर थाना क्षेत्र में कई जगह व मोतिया ओपी के देबंधा से भी बालू का अवैध खनन व परिवहन किया जा रहा है। वही खनन व पुलिस का कहना है कार्रवाई जारी है।