पति को पेड़ से बांधकर महिला के साथ तीन लोगों ने किया दुष्कर्म, मुखिया समेत तीनों गिरफ्तार

दुमका

झारखंड की उपराजधानी दुमका के नक्सल प्रभावित काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत झिकरा गांव में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने महिला के पति को पेड़ से बांध दिया और फिर महिला को जंगल मे ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म किया। आरोपियों में एक मुखिया भी शामिल है।

पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी मुखिया दुर्गा देहरी समेत सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को मीडिया के सामने लाया और पूरे मामले की जानकारी दी।

पुलिस अनुमण्डल पदाधिकारी अनिमेष नैथानी ने कहा कि दुष्कर्म की या घटना बीते सोमवार की शाम की है। मंगलवार को महिला ने काठीकुंड थाना में मामला दर्ज करवाया। आरोप है कि 24 साल की उक्त महिला बीते सोमवार को गांव में लगनेवाली साप्ताहिक बाजार के बाद शाम को अपने पति के साथ घर लौट रही थी।

तीनों आरोपी महिला का पीछा करते हुए काठीकुंड के झिकरा जंगल के पास पहुँचे और घने जंगल और सुनसान रास्ता का फायदा उठाकर उसके पति को जंगल मे ही एक पेड़ में गमछा से बांध दिया और महिला को जंगल के अंदर ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म किया।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपियों ने सबसे पहले पति के हाथ को गमछे से बांध दिया और फिर उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। महिला द्वारा चिल्लाने के बाद आरोपियों ने पति व पत्नी दोनों को जान से मारने की धमकी दी। दुष्कर्म के बाद महिला वही बेहोश हो गयी।वही घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

मंगलवार की सुबह पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और फिर टीम ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों मुखिया दुर्गा देहरी, देवेंद्र देहरी व सोनू देहरी को गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपियों में दुर्गा देहरी गोपीकांदर के खरौनी बाजार पंचायत का मुखिया है।

पीड़िता और तीनों आरोपी आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय से हैं। पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने कहा कि पीड़िता की मेडिकल जांच हो गयी है। मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 342, 376 डी, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?