आज दिन रात पूर्ण लॉकडाउन, आवश्यक सेवाएं रहेगी चालू
आज दिन रात पूर्ण लॉकडाउन, आवश्यक सेवाएं रहेगी चालू
गोड्डा
कोरोना संक्रमण के दौरान दूसरी बार वीकेंड लॉकडाउन शनिवार शाम चार बजे से शुरू हो गया है जो सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज हेतु दवाई की आपूर्ति एवं वाहनों के आवागमन की सुविधा, सीएनजी-एलपीजी आउटलेट एवं अन्य आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरा बाजार बंद रहेंगे। यह बातें जिला मुख्यालय सभागार में जिलेवासियों को संबोधित करते हुए डीसी भोर सिंह यादव व एसपी वाईएस रमेश ने संयुक्त रूप से कही।
लॉकडाउन के दौरान शर्तों के आधार पर सोमवार सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक पूर्व की भांति दुकानें खुली रहेंगी। जिलेवासियों को मास्क का प्रयोग एवं फिजिकल डिस्टेंसिग का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो कि जिले में कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निदेश के आलोक में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 24 जून तक बढ़ाया गया है।
रविवार को सभी दुकानें (सब्जी दुकान, फल दुकान, किराना दुकान, मिठाई दुकान, खाद्य पदार्थ की दुकान) बंद रहेंगी। स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान जैसे दवा दुकान, डायग्नोस्टिक सेंटर सेंटर, क्लीनिक, अस्पताल, पेट्रोल पंप, सीएनजी-एलपीजी ऑउटलेट पूर्व की तरह खुले रहेंगे। रेस्तरां से होम डिलिवरी और टेक होम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। नेशनल व स्टेट हाइवे पर स्थित ढाबा, कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस खुला रहेगा।