लगभग नौ सौ सैंपल की जांच में मिले दो संक्रमित

लगभग नौ सौ सैंपल की जांच में मिले दो संक्रमित

गोड्डा

जिले में शुक्रवार को लगभग नौ सौ सैंपल की जांच में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं सक्रिय मामले 28 हो गए हैं। यहां तीन मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से निकले। वहीं राहत की बात यह रही कि किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। बीते बुधवार को यहां महागामा के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई थी। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 86 है। शुक्रवार को जिले भर में 4091 लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया गया। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के 770 लोगों को व 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3321 लाभार्थियों को टीका दिया गया। शुक्रवार को जिले में अधिकांश सेंटरों में 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन स्लॉट नहीं मिलने से युवाओं को निराशा हुई।

सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि 18 प्लस के लिए वैक्सीन की खेप शनिवार तक जिला मुख्यालय आ जाएगी। उन्होंने लोगों को हरहाल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। कहा कि सबसे जरूरी है कि 18 प्लस और 45 प्लस के सभी नागरिक जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें। कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय टीका ही है। लोगों को अब भी पूरी सावधानी बरतनी होगी। घर में रहें व बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ ही भीड़ से दूर रहे। लापरवाही से समस्या बढ़ेगी। कोरोना का लक्षण दिखने पर जांच में विलंब न करें। बताया कि जिले में अभी तीन मरीज ही कोविड अस्पताल में इलाजरत हैं। तीनों मरीज सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में हैं। निजी अस्पताल में कोई भी इलाजरत नहीं हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी कोविड अस्पतालों में 321 सामान्य बेड, 166 ऑक्सीजन बेड, 66 आइसीयू और छह वेंटिलेटर बेड खाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?