बनियाकित्ता गांव निवासी लखीराम हांसदा के रूप में हुई शव की पहचान
बनियाकित्ता गांव निवासी लखीराम हांसदा के रूप में हुई शव की पहचान
ललमटिया।
दो दिन पूर्व मिले अज्ञात शव की पहचान लखीराम हांसदा के रूप में हुई। विदित हो कि ललमटिया थाना क्षेत्र के हिजुकिता साइड के ओवर ब्रिज रोड के किनारे बीते शनिवार को 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव ललमटिया पुलिस ने बरामद की थी। पहचान ना होने के कारण ललमटिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर नियमानुसार तीन दिन के लिए सदर अस्पताल गोड्डा में रखा था। अखबार में खबर छपने के बाद मृतक के स्वजनों को अंदेशा होने लगी तब मृतक के पुत्र मंगल हांसदा सोमवार को ललमटिया थाना पहुंचे जहां से सहायक अवर निरीक्षक विमल रंजन तिग्गा ने सदर अस्पताल गोड्डा लाकर अज्ञात शव की पहचान कराई। शव की पहचान बलबड्डा थाना क्षेत्र के बनियाकिता निवासी लखीराम हांसदा के रूप में की गई। मृतक के पुत्र मंगल हांसदा ने बताया कि उनका पिताजी अपने संबंधी के यहां ललमटिया थाना क्षेत्र के चितरकोठी गांव में आए थे। अपने संबंधी के यहां से कुछ दिन पूर्व ही घर के लिए निकले थे लेकिन वह घर नहीं पहुंच पाए थे ,भटक कर दूसरे रास्ते पकड़ लिए ।उन्होंने पिता के आकस्मिक निधन की बात कही है। वहीं ललमटिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक विमल रंजन तिग्गा ने बताया कि शव को पहचान होने के बाद उनके पुत्र मंगल हांसदा को जिम्मेनामा पर सुपुर्द कर दिया गया।